Nawada News : रालोजपा ने आम बजट को सराहा, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु ने बताया समावेशी और संतुलित
रालोजपा ने आम बजट को सराहा, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु ने बताया समावेशी और संतुलित
नवादा लाइव नेटवर्क।
केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा बुधवार को संसद में पेश किए गए आम बजट पर रालोजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह बजट समावेशी और संतुलित है। इसमें सभी का ध्यान रखा गया है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए कुछ ना कुछ बेहतर किया गया है और उनके बेहतरी के लिए अनेको प्रावधान किये गए हैं।
बच्चों के लिए जहां एकलव्य आवासीय आदर्श विद्यालय के लिए 38800 शिक्षकों की बहाली की व्यवस्था की गई है, वहीं बुजुर्गों के लिए उनकी आय सीमा पर लगने वाले टैक्स के दायरा को बढ़ा दिया गया है। देश को विकसित बनाने के लिए हर तरह के प्रावधान इस बजट में किए गए हैं, जिसमें 157 नए मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे। वहीं कृषि स्टार्टअप बढ़ाने के लिए कृषि फंड बनाने, बच्चों और युवाओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी बनाने, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति, 5G के लिए 100 नए लैब बनाने, 50 नए एयरपोर्ट बनाने, 30 अकेले इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित करने, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट सेंटर की स्थापना, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए खर्च 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79000 करोड रुपए की व्यवस्था की गई है। कुल मिला कर यह एक बेहतरीन बजट है।
No comments