Header Ads

Breaking News

Nawada News : पुण्यतिथि पर बिहार केसरी को नवादा के कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

  


पुण्यतिथि पर बिहार केसरी को नवादा के कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

नवादा लाइव नेटवर्क।

बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की पुण्यतिथि मंगलवार को नवादा जिला कांग्रेस कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई। जिलाध्यक्ष सतीश कुमार मंडल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पमाला अर्पित किया और उनके बताएं मार्गो पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि श्री बाबू बिहार केसरी के नाम से पूरे भारत में जाने जाते थे। बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बनकर सूबे का चहुमुखी विकास किया। कल_ कारखाना लगाए। शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई आदि के क्षेत्र में उनका किया गया कार्य हमेशा याद रखा जाएगा। श्रीबाबू दलित एवं गरीबों के आवाज के रूप में जाने जाते थे। तब के मुंगेर जिला में उनकी कर्म स्थली थी। मुंगेर जिला परिषद के सदस्य के रूप में एवं खड़गपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया।

 इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष रामनरेश सिंह, पार्टी नेता अंजनी कुमार पप्पू, गोरेलाल सिंह, जागेश्वर पासवान, रजनीकांत दीक्षित, एजाज अली मुन्ना, मनीष कुमार इंटक अध्यक्ष, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार व्यापार प्रकोष्ठ, अभिमन्यु सिंह, रुकून उद्दीन नवादा नगर अध्यक्ष, कृष्ण कुमार सिंह, ध्रुव प्रसाद, रामाशीष सिंह, नरेश चंद्र विद्यार्थी, संजय कुमार, मुकीम उद्दीन अध्यक्ष गोविंदपुर प्रखंड, अजीत कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

























No comments