Header Ads

Breaking News

Nawada News : खनवां पहुंची गरीब संपर्क यात्रा, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा श्री बाबू को भारत रत्न मिले

   


खनवां पहुंची गरीब संपर्क यात्रा, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा श्री बाबू को भारत रत्न मिले

गरीब संपर्क यात्रा के दूसरे दिन नवादा में आधा दर्जन सभा कर लोगों से उनकी समस्या जाना

देर शाम में यात्रा पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के गांव गहलौर पहुंचा

मंगलवार को जहानाबाद में रहेगी यात्रा 

नवादा लाइव नेटवर्क।

पूर्व मुख्यमंत्री और हम(सेक्युलर) के संरक्षक जीतन राम माझी ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह@श्रीबाबू को भारत रत्न देने की मांग की।


 हम(सेक्युलर) का 'गरीब संपर्क यात्रा' दूसरे दिन श्री बाबू की जन्मस्थली नवादा जिले के नरहट पहुंची। जहां जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि श्रीबाबू गरीबों और दलितों के मसीहा थे। उन्होंने अछूत जातियों को छूआछूत से मुक्ति दिलाई। उन्होंने अस्पृश्यता को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए। यहां के पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम श्रीबाबू के नाम पर होना चाहिए। जीतन राम मांझी ने कहा कि श्रीबाबू ही वो व्यक्ति थे जिन्होंने अछूतों को बैद्यनाथ धाम में प्रवेश दिलाया। 

एक अन्य सभा में जीतन राम मांझी ने कहा कि हमलोग गरीबों से सीधा संपर्क करने आए हैं। सभी गरीब को खेती और घर के लिए जमीन मुहैया के लिए मुख्यमंत्री से बोलूंगा। लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री को लिखित में अपनी समस्या से अवगत कराया। 


गौरतलब है कि जीतन राम मांझी रविवार को ही गरीब लोगों से अपनी समस्या लिखित रूप से देने की अपील की थी ताकि उसे सरकार के समक्ष रखा जा सके। उन्होंने लोगों से 26 फरवरी को गया के गांधी मैदान में आने का आह्वान किया। 

वहीं एससी-एसटी कल्याण मंत्री व हम(सेक्यूलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमें मजबूत कीजिए ताकि आपकी समस्या का समाधान हम करवा सकें। लोग अपनी समस्या हमलोगों से साझा करें। बिहार सरकार आपकी समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर है। आप जब तरक्की करेंगे तभी बिहार भी तरक्की करेगा। हम(सेक्युलर) और गरीब जनसंपर्क यात्रा का मकसद है। इस पार्टी का गठन ही गरीबों के कल्याण के लिए हुआ। हमलोग दिनरात गरीब लोगों के उत्थान के लिए प्रयासरत हैं। 


पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण ने कहा कि गरीब लोग बिना किसी हिचकिचाहट और परेशानी के अपनी समस्या हमें बताएं। विकास समाज के अंतिम पायदान पर ले जाने का मकसद ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन का है। 

नवादा में दूसरे दिन यात्रा शाहपुर से शुरू हुआ और नादिरगंज में खत्म हुआ। इस बीच हसनपुर, हिसुआ, महादेव मोड़, पासु चौक, कहरिया मोड़, काजीपुर, बस्तीबीघा, नारदीगंज आदि जगहों पर स्वागत और नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ। उसके बाद यात्रा पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के गांव गहलौर देर शाम पहुंचा। 

यात्रा के दूसरे दिन विधायक डॉ. अनिल कुमार, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय, नवादा जिला अध्यक्ष अशोक मांझी, लवकुश कुमार, राजन सिद्दकी, जिला प्रभारी रोमित कुमार सिंह, राजेश निराला, श्रवण कुमार, गीता मांझी, बैद्यानाथ मांझी, जितेंद्र मांझी, अंकित सिंह, आदि शामिल रहे।







No comments