Header Ads

Breaking News

Nawada News : औरंगाबाद के छात्र ने नवादा में फांसी लगाकर किया आत्महत्या, लॉ की कर रहा था पढ़ाई, जांच में जुटी पुलिस

 


औरंगाबाद के छात्र ने नवादा में फांसी लगाकर किया आत्महत्या, लॉ की कर रहा था पढ़ाई, जांच में जुटी पुलिस

नवादा लाइव नेटवर्क।

 औरंगाबाद जिले के एक छात्र ने मंगलवार को नवादा में कमरे में बंद होकर फांसी के फंदे से झुलकर आत्महत्या कर लिया। छात्र रंजीत कुमार नवादा में रहकर लॉ की पढ़ाई कर रहा था। वह नगर के भदौनी (कृष्णा नगर) इलाके में मिथिलेश कुमार के किराए के मकान में रहता था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए लेकर सदर अस्पताल नवादा पहुंची है। 


बताया गया कि वह नवादा विधि महाविद्यालय का छात्र था। 16 माह से उस मकान में किराएदार था। औरंगाबाद के रफीगंज का निवासी था। 




पुलिस को कमरे से मोबाइल मिला है, जिसके माध्यम से परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक के फांसी लगाने की सूचना के बाद मकान मालिक ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की। बंद दरवाजे को तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है। परिजनों के आने के बाद स्थिति साफ होने की संभावना है।







No comments