Road accident : हाइवे पर दुर्घटना में शिक्षक की मौत, हिसुआ के थे निवासी, गोविंदपुर में थे कार्यरत
हाइवे पर दुर्घटना में शिक्षक की मौत, हिसुआ के थे निवासी, गोविंदपुर में थे कार्यरत
नवादा लाइव नेटवर्क।
पटना_रांची राजमार्ग 31पर बुधवार की सुबह दुर्घटना मेबक शिक्षक की मौत हो गई। मृतक शिक्षक विजय सिंह नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा_1 में पदस्थापित थे। मूलतः हिसुआ प्रखंड के अरियन गांव के निवासी थे। फिलहाल नवादा नगर में रहा करते थे।
नीचे वीडियो में सुनें भाई का बयान_
बताया गया कि सुबह में वे स्कूटी से पिपरा गांव स्थित स्कूल जा रहे थे। एनएच 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के धंधारी पेट्रोल पंप के पास एक वाहन ने टक्कर मार दिया। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हुए। वहां पर मौजूद पचगांवा पंचायत के मुखिया विनीत कुमार ने अन्य लोगों के सहयोग से उन्हें सदर अस्पताल नवादा में भर्ती कराया।
प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सदर अस्पताल नवादा में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना के बाद घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
No comments