Header Ads

Breaking News

Sports News : नवादा में शुरू हुआ 3 दिवसीय जिला खेल कूद प्रतियोगिता, डीएम ने किया उद्घाटन, मॉडर्न के उज्ज्वल को 400 मीटर दौड़ में मिला गोल्ड



नवादा में शुरू हुआ 3 दिवसीय जिला खेल कूद प्रतियोगिता, डीएम ने किया उद्घाटन, मॉडर्न के उज्ज्वल को 400 मीटर दौड़ में मिला गोल्ड

डीएम ने कहा खेल से मन और तन दोनों होता है तंदुरुस्त

नवादा लाइव नेटवर्क।

 हरिश्चन्द्र स्टेडियम नवादा में शुक्रवार को जिलाधिकारी नवादा श्रीमती उदिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2022-23 ’’दक्ष’’ का शुभारम्भ किया। समापन 26 फरवरी को होगा।

 इस प्रतियोगिता में 27 खेलों को शामिल किया गया है, जिसमें सरकारी और निजी विद्यालय के छात्र और छात्राएं भाग ले रहे हैं। यह आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद एवं जिला प्रशासन नवादा के संयुक्त तत्वाधान में पारदर्शिता के साथ आयोजित किया जा रहा है। 


उद्घाटन मौके पर प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी राजीव रंजन ने जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता उज्ज्वल कुमार सिंह, सिविल सर्जन बीएन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार को जल जीवन हरियाली का प्रतीक पौधे देकर सम्मानित किया।

देखें वीडियो...


       कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान उज्ज्वल कुमार, माॅडर्न इंग्लिश स्कूल नवादा, दूसरा स्थान अंकित कुमार इंटर विद्यालय पकरीबरावां एवं तीसरे स्थान पर करण कुमार बीके साहू वारिसलीगंज ने प्राप्त किया। 

जिलाधिकारी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रतिभागी को मेडल देकर सम्मानित किया।


इसके पूर्व उद्घाटन संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रायः बिहार के बच्चे पढ़ने पर ज्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन खेल से मन और तन दोनों तन्दुरूस्त होता है। हमारा समाज भी पढ़ाई पर विशेष फोकस करता है। खेल का हमारे जीवन में काफी महत्व है। इस कार्यक्रम में सरकारी एवं निजी विद्यालय के काफी बच्चे सम्मिलित हुए हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान फोकस करना चाहिए। खेल को खेल भावना से खेलें और इसमें जीत और हार होता है। कभी-कभी हारना भी सीख देता है कि आगे मुझे अवश्य जीतना है। प्रारम्भ से ही बच्चों को खेलने का आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी जाय तो खेल में काफी अच्छे करेंगे,और अपना नाम रौशन करेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपने तरफ से शुभकामना दिये।

 विजय शंकर पांडे संगीत शिक्षक ने कार्यक्रम के दौरान उद्घोषक की भूमिका निभाई। राष्ट्रपति पदक से सम्मानित शिक्षक अलखदेव यादव ने प्रतियोगिता में जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। वे विभिन्न खेल विधाओं में निर्णायक भूमिका में सम्मिलित हैं।


  आज के खेल का परिणाम-

 शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम (अन्डर 19) - धनन्जय तेजस्वी, ज्ञान भारती इंटरनेशनल स्कूल नवादा, प्रथम (अन्डर 17)- बालक वर्ग-हिमांशु कुमार मध्य विद्यालय जमुआवां, प्रथम (अन्डर 14)-प्रत्युष राज, मध्य विद्यालय गुलनी पकरीबरावां।

100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता 

बालक वर्ग -प्रथम अनुप कुमार, मध्य विद्यालय गोविन्दपुर, द्वितीय-राजा बाबू माॅडर्न स्कूल, तृतीय-प्रवेष कुमार मध्य विद्यालय गोविन्दपुर।

बालिका वर्ग- प्रथम -जानकी कुमारी, माॅडर्न इंगलिष स्कूल, द्वितीय -पूजा कुमारी चैनपुर मध्य विद्यालय नरहट, तृतीय-सुप्रीया, मध्य विद्यालय गोविन्दपुर।

200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता

अन्डर-14 बालक वर्ग- यष प्रताप, उत्क्रमिक मध्य विद्यालय केन्दुआ, द्वितीय-राजा बाबू, माॅडर्न इंगलिष स्कूल नवादा, तृतीय-मोहित मध्य विद्यालय गोविन्दपुर।

अन्डर-14 बालिका वर्ग- पूजा सिंहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोसमा, द्वितीय-फ्रुटी कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सकरपुरा, तृतीय-प्रीति कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मड़रा, रोह।

600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता

अन्डर 14 बालक वर्ग - प्रथम- चन्दन कुमार, कोननपुर, द्वितीय-मनु कुमार, माॅडर्न इंगलिष स्कूल नवादा, तृतीय-गोलू कुमार, चैनपुरा, नरहट।

अन्डर 14 बालिका वर्ग - प्रथम-नीषु कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय छत्रवार, द्वितीय-षिवानी कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुआवां, तृतीय-सुप्रीया भारती, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गारो विगहा।

1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता (अन्डर 17)

बालक वर्ग - प्रथम-अमित कुमार दिवाकर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरेव, द्वितीय-बीरेन्द्र कुमार, कन्हाई इंटर विद्यालय नवादा, तृतीय-सचिन कुमार, मोसमा।

बालिका वर्ग -प्रथम-सोनी कुमारी, प्रोजेक्ट इंटर विद्यालय नवादा, द्वितीय-दिव्या भारती, प्रोजेक्ट इंटर विद्यालय हिसुआ, तृतीय- निषा भारती, मोसमा।


   जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी ने बाताया कि यह तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता 26 फरवरी 2023 तक संचालित होगी। आज हरिष्चन्द्र स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता, बैडमिंटन प्रतियोगिता अम्बेदकर इंडोर स्टेडियम नवादा और बेड लिफ्टिंग प्रतियोगिता आंती हाई स्कूल में आयोजित हुई। 

     इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, मीडिया बन्धु के साथ-साथ खिलाड़ियों के अविभावक, प्रधानाध्यापक, शिक्षक आदि उपस्थित थे।







No comments