Job camp : रोजगार का पिटारा लेकर आ रही कई कंपनियां, 28 मार्च को नवादा आईटीआई में विशेष कैंप
रोजगार का पिटारा लेकर आ रही कई कंपनियां, 28 मार्च को नवादा आईटीआई में विशेष कैंप
नवादा लाइव नेटवर्क।
श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा दिनांक-28 मार्च 2023 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई.टी.आई.) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस कैम्प में आमधाने प्रा. लि. के द्वारा 06 कम्पनियों में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
जिसमें याजकी इंडस्ट्रीज प्रा.लि. में हेल्पर 100 पद के लिए योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, वेतन-10500 के साथ ईपीएफ, इएसआईसी, इंश्योरेंस की सुविधा है। उम्र-18-35 साल निर्धारित है। जाॅब लोकेशन-गुजरात है।
ई.काॅम एक्सप्रेस कंपनी में वेयर हाउस एसोसिएट के 70 पद के लिए योग्यता 10वीं, 12वीं, वेतन-12500 के साथ ईपीएफ, इएसआईसी, इंश्योरेंस की सुविधा है। उम्र-18-35 साल निर्धारित है। जाॅब लोकेशन-विजयवाड़ा है।
कापरो इंजीनियर प्रा.लि. कंपनी में ट्रेनी के 90 पद के लिए योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, वेतन-12500 के साथ ईपीएफ, इएसआईसी, इंश्योरेंस की सुविधा है। उम्र-18-35 साल निर्धारित है। जाॅब लोकेशन-गुजरात है।
कास्टमो ग्लोब्ल में हेल्पर के 100 पद के लिए योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, वेतन-11500 के साथ ईपीएफ, इएसआईसी, इंश्योरेंस की सुविधा है। उम्र-18-35 साल निर्धारित है। जाॅब लोकेशन-पुणे है।
रिन्यूबल ईनर्जी (अडानी) की कंपनी में आॅपरेटर के 70 पद के लिए योग्यता आईटीआई, डिप्लोमा, वेतन-25000 है। उम्र-18-35 साल निर्धारित है। जाॅब लोकेशन-अहमदाबाद है।
याजकी इंडिया प्रालि कंपनी में मैन्यु फैक्चरिंग एसोसिएट के 80 पद के लिए योग्यता 10वीं, आईटीआई, वेतन-13700 है। उम्र-18-35 साल निर्धारित है। जाॅब लोकेशन-गुजरात है।
पारस/अपोलो में 20 पद अटेन्डन्ट, वार्डवाॅय/गल्र्स के लिए योग्यता 12वीं योग्यता वेतन-10500 से 15000 तक है। उम्र-18-35 साल निर्धारित है। जाॅब लोकेशन-पटना है।
डीपीआरओ ने बताया कि इच्छुक आवेदक/आवेदिकाएं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई.टी.आई.) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है। रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक/आवेदिकाऐं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन करा कर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।
No comments