Header Ads

Breaking News

Sports News : मॉडर्न कप क्रिकेट टूर्नामेंट : दूसरे दिन बुधौली क्रिकेट क्लब रोह ने पसई क्रिकेट क्लब नारदीगंज को 57 रनों से हराकर अगले दौर में किया प्रवेश



मॉडर्न कप क्रिकेट टूर्नामेंट : दूसरे दिन बुधौली क्रिकेट क्लब रोह ने पसई क्रिकेट क्लब नारदीगंज को 57 रनों से हराकर अगले दौर में किया प्रवेश

अपने हरफनमौला प्रदर्शन से बुधौली क्रिकेट क्लब के अश्विनी बने मैन ऑफ द मैच, मिला ट्रॉफी एवं ₹1100 का पुरस्कार

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा के कुंतीनगर स्थित क्रिकेट मैदान में मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में चल रहे मॉडर्न कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आज दूसरा मैच बुधौली (रोह) बनाम पसई (नारदीगंज ) के बीच खेला गया, जिसमें अपने शानदार प्रदर्शन से बुधौली क्रिकेट क्लब, रोह ने अपने प्रतिद्वंद्वी टीम पसई क्रिकेट क्लब, नारदीगंज को 57 रनों से हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में अपना स्थान निश्चित कर लिया।

 खेल प्रारंभ होने से पूर्व मॉडर्न ग्रुप के चैयरमैन डॉ. अनुज सिंह ने खेल-मैदान में सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए घोषणा किया कि उनका उद्देश्य है कि नवादा एवं बिहार से अच्छे खिलाड़ियों को तराश कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लायक बनाया जाए, इसके लिए वे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के मदद के लिए सदैव तैयार रहेंगे।

 






   मैच निर्धारित समय से शुरू हुआ। मुख्य अंपायर राकेश रंजन ने दोनों टीमों के कप्तान के समक्ष टॉस का सिक्का उछाला, जिसमें बुधौली क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया। शानदार बल्लेबाजी करते हुए बुधौली टीम की ओर से विवेक ने 34, पप्पू ने 28, अश्विनी ने 27, श्यामसुंदर ने 19 एवं विकास ने 18 रन जोड़े, जिसके बदौलत बुधौली की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 136 रनों का लक्ष्य रखा। पसई क्रिकेट क्लब, नारदीगंज के तरफ से प्रिंस ने तीन, रवि ने दो, सोनू एवं निखिल ने एक-एक विकेट प्राप्त किए।

    जवाबी पारी खेलने और 136 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पसई की टीम की तरफ से गोलू ने 19, प्रिंस ने 16 एवं निखिल ने 13 रनों का सहयोग दिया, परंतु बाकी बैट्समैनों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण पसई की पूरी टीम 10 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। फल स्वरूप बुधौली क्रिकेट क्लब, रोह ने इस मुकाबले को 57 रनों से जीत लिया। बुधौली के तरफ से अश्विनी ने तीन, सौरव सुमन और विवेक यादव ने दो-दो विकेट प्राप्त किए।

    विजेता टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अश्विनी को गेंद एवं बल्ले से उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैच के उपरांत मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी के साथ ₹1100 नगद पुरस्कार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ खेल शिक्षक अलखदेव प्रसाद ने प्रदान किया। मैच के सफल एवं निष्पक्ष आयोजन के लिए मैच में निर्णायक की भूमिका बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अंपायर राकेश रंजन एवं केशव कुमार ने निभाई।







No comments