Header Ads

Breaking News

Nawada News : पानी की तलाश में जंगल से भटकर रजौली के फुलवरिया डैम पर पहुंचा हिरण, ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा

 


पानी की तलाश में जंगल से भटकर रजौली के फुलवरिया डैम पर पहुंचा हिरण, ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा

नवादा लाइव नेटवर्क।

तेज धूप व बढ़ती गर्मी के कारण रजौली के जंगली क्षेत्रों में पानी संकट उत्पन्न होने लगा है। यही वजह है कि सोमवार की शाम को पानी की तलाश में जंगल से भटक कर एक हिरण फुलवरिया डैम के पास पहुंचा गया। 

जहां हिरण को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस दौरान ग्रामीणों ने इसकी सूचना रजौली वन विभाग के अधिकारियों को दी है।

 वीडियो देखें...


 सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरण को पकड़ कर अपने कब्जे में लिया है। ग्रामीणों का कहना था कि गांव से कुछ ही दूरी पर जंगल है। जहां से भटक कर एक हिरण फुलवरिया डैम के पास आ गया था। रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि बदलते मौसम के कारण अक्सर जंगल से पानी पीने के लिए जानवर बाहर निकलते हैं। ग्रामीणों के सूचना के बाद हिरण को अपने कब्जे में लिया गया है। 

बता दें की रजौली के साथ ही कौआकोल, रूपो, गोविंदपुर इलाके में भी गर्मी के दिनों में अक्सर हिरण के साथ ही अन्य जंगली जानवर जंगल से बाहर गांव की ओर आ जाते हैं। ऐसे में ग्रामीण इन जानवरों का शिकार भी कर लेते हैं।

 रिपोर्ट-मनोज कुमार।

 






No comments