Nawada News : तलाकशुदा और परित्यकता मुस्लिम महिलाओं को सरकार दे रही 25 हजार रुपए, मिलेगा आर्थिक संबल
तलाकशुदा और परित्यकता मुस्लिम महिलाओं को सरकार दे रही 25 हजार रुपए, मिलेगा आर्थिक संबल
नवादा लाइव नेटवर्क।
परित्यकता और तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए 25 हजार रुपए की वित्तीय सहायता दे रही है। पिछले वित्तीय वर्ष 2022_23 में इस मद में नवादा जिले में 63 महिलाओं को यह मदद दिया गया है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ मुस्लिम महिला परित्यकता/तलाकशुदा योजना लागु किया गया है।
मुस्लिम परित्यकता/तलाकशुदा महिला को सहायता योजना के तहत् राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2006-07 से ही यह योजना संचालित है। योजना के तहत् प्रत्येक परित्यकता/तलाकशुदा महिला को एक मुश्त 25 हजार रुपए सहायता राशि जीवन में एक बार प्रदान की जाती है। इसका उद्देश्य आर्थिक स्वावलंबन है।
जानिए कौन हैं परित्यकता और तलाशुदा
इस योजना के तहत वैसी अल्पसंख्यक मुस्लिम महिला लाभ ले सकती हैं, जिसकी शादी पूर्व में हो चुकी हो। परन्तु उसके पति द्वारा दो वर्षाें एवं उससे अधिक अवधि से परित्याग कर दिया गया हो तथा उनके जीवन यापन की कोई व्यवस्था उनके पति द्वारा नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा पूर्व मानसिक अपंगता के कारण पति अपने परिवार का भरण-पोषण में अक्षम हो, वैसी महिलाओं को भी योजनान्तर्गत परित्यकता महिला समझा जायेगा और लाभ दिया जायेगा।
मुस्लिम तलाकशुदा महिला अन्तर्गत इस श्रेणी में अल्पसंख्यक मुस्लिम महिला जिसे पति के द्वारा तलाक दे दिया गया हो तथा उनके जीवन यापन का कोई ठोस व्यवस्था न हो, ऐसी महिला इस योजना के अन्तर्गत तलाकशुदा समझी जायेगी।
63 लोगों को मिला लाभ
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक तलाकशुदा एवं परित्यकता मुस्लिम महिला योजना अन्तर्गत नवादा जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के माध्यम से योजना का लाभ 31 मार्च 2023 तक कुल लाभुकों की संख्या 63 रही। इनके बीच कुल राशि (63x25) = 15 लाख 75 हजार दिया गया है।
कैसे और कहां करें आवेदन
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में संबंधित महिलाएं आवेदन दे सकती है। चालू वित्तीय वर्ष के लिए 5_6 आवेदन अबतक प्राप्त हुआ है।
No comments