Header Ads

Breaking News

Nawada News : नरहट मुखिया द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित, कई लोगों ने मानवता के सेवार्थ स्वेच्छा से दान किया अपना खून



नरहट मुखिया द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित, कई लोगों ने मानवता के सेवार्थ स्वेच्छा से दान किया अपना खून

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले के नरहट में  रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। यह आयोजन ग्राम पंचायत नरहट के मुखिया एहतेशाम कैशर उर्फ गुड्डू के आवास पर आयोजित हुआ। सिविल सर्जन द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा रक्त संग्रह किया गया। करीब तीन दर्जन युवाओं ने इस शिविर में अपना रक्त दान किया।

मानव सेवा की लेकर आयोजित इस शिविर की प्रशंसा बुद्धिजीवी लोगों द्वारा किया जा रहा है। बताया कि मुखिया द्वारा किया गया हरेक कार्य अति-सराहनीय और मानव हित में होता है।bगुड्डू मुखिया अपने पंचायत में कुछ न कुछ बेहतरीन और सराहनीय कार्य करते रहते हैं।

शिविर में एहतेशाम कैसर उर्फ बंटी, अमजद हुसैन, सिट्टु कुमार, बीरेन्द्र राजवंशी, धर्मवीर कुमार, अंकुश कुमार, मो. शकील, मो. कैफ, मो. चाँद, रिंकू आलम, मो. शाहिद आलम, मो. अफजल, मंकु राम, मो. दानिश, मो. साहेब, मो. मुसा आलम सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। इस शिविर में सदर अस्पताल नवादा से लैब टेकनिशियन एवं नरेश प्रसाद तथा डाटा ऑपरेटर राजीव रंजन उपस्थित थे।

 देखें वीडियो और सुने मुखिया को...!



चिकित्सक के रवैए पर मुखिया ने जताई नाराजगी

विभागीय पत्र में नरहट पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी सोनम भारती को रक्तदान शिविर में उपस्थित रहने का आदेश निर्गत किया गया था। लेकिन वह शिविर में नहीं पहुंची। जिसपर मुखिया ने गहरी नाराजगी जताई। मुखिया ने कहा कि मैडम वाहन से नीचे उतरी हीं नहीं। वाहन में बैठे_बैठे ही कर्मियों से बात कर चलती बनीं। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन से उक्त चिकित्सक की शिकायत की जाएगी। 

मुखिया द्वारा 11 अक्टूबर को सिविल सर्जन डाॅ. रामकुमार प्रसाद को आवेदन देकर रक्तदान शिविर लगाने का अनुरोध किया गया था। आवेदन के आलोक में उन्होंने रविवार 15 अक्टूबर की तिथि निर्धारित कर अपने विभाग के कर्मियों और अधिकारियों को आवश्यक आदेश निर्गत कर दिया था। शिविर सफल रहा, लेकिन चिकित्सक के असहयोग से मुखिया नाराज दिखे।

कहते हैं मुखिया

"रक्त दान शिविर का आयोजन मानवता के सेवार्थ किया गया। लोगों का भरपूर सहयोग मिला। पूर्व में कई बार नवादा स्थित अपने होटल किंग पैलेस में इस शिविर का आयोजन किया था। आगे भी शिविर का आयोजन होगा। "

No comments