Header Ads

Breaking News

Nawada News: नवादा निवासी अनिल कुमार बने बिहार के चीफ पीएमजी, लोगों में खुशी

  


नवादा निवासी अनिल कुमार बने बिहार के चीफ पीएमजी, लोगों में खुशी 

नवादा लाइव नेटवर्क।

 भारतीय डाक सेवा के अधिकारी और नवादा जिले के पकरीबरांवा प्रखंड के डुमरांवा गांव निवासी अनिल कुमार बिहार सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल बनाए गए हैं। उनके चीफ पोस्टमास्टर जनरल बनाए जाने पर नवादा जिले के नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। गुरुवार 26 अक्टूबर 23 को उन्होंने अपना पद भार संभाला।

गौरतलब है कि चीफ पोस्टमास्टर जनरल बनाए जाने से पहले अनिल कुमार डायरेक्टर इन बिहार, झारखंड, कोलकाता के साथ-साथ पोस्टमास्टर जनरल मध्य प्रदेश और झारखंड रह चुके हैं। उन्होंने डाक विभाग के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। 

डाक विभाग में एक्सीलेंट परफॉर्मेंस के कारण उन्हें 2001 में मैन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसके साथ-साथ उन्हें करुणा मैत्री अवार्ड भी प्राप्त हो चुका है। अनिल कुमार को मगध रत्न अवार्ड भी प्रदान किया गया है।

 अनिल कुमार को चीफ पोस्ट मास्टर जनरल बनाए जाने पर जितेंद्र कुमार, संजय कुमार निराला, संजय कुमार,  विपिन कुमार, विकास कुमार, अंकित कुमार, शंकर कुमार, संतोष कुमार, राजेश कुमार के साथ-साथ रामाशीष कुमार, राजेश्वर कुमार, राम कृष्ण कुमार,  राकेश कुमार आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। 

अनिल कुमार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल बनने से डाक विभाग में निरंतर प्रगति की उम्मीद कर्मचारियों और आम लोगों द्वारा की जा रही है।

बता दें कि श्रीकुमार जब बिहार सर्किल के पोस्ट मास्टर जनरल रहे थे, तब बिहार में कई उत्कृष्ट कार्य करने के साथ-साथ अनेक जगहों पर डाक टिकट प्रदर्शनी लगाने का भी काम किया था। कई नए डाकघरों का उद्घाटन भी करवाया था। नवादा के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहे थे।

 नवादा प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन, कॉन्फ्रेंस हॉल, रेस्ट हाउस एवं कई नई बिल्डिंग बनाकर पोस्ट ऑफिस को नए रूप में लाने का प्रयास किया था। इधर उनके गांव में जश्न का माहौल देखा जा रहा है।

No comments