Header Ads

Breaking News

Election 2024 : डीएम ने लोकसभा चुनाव को ले 32 से ज्यादा कोषांगों का किया गठन, तत्काल प्रभाव से काम शुरू करने का आदेश

  


डीएम ने लोकसभा चुनाव को ले 32 से ज्यादा कोषांगों का किया गठन, तत्काल प्रभाव से काम शुरू करने का आदेश

नवादा लाइव नेटवर्क।

 डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवाश्री आशुतोष कुमार वर्मा और डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर 39-नवादा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालन हेतु विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। सभी कोषांगों के लिए नोडल पदाधिकारियों, वरीय पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों, अन्य पदाधिकारियों एवं कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु सभी कोषांग एक दूसरे के साथ एकबद्ध होकर समन्वय स्थापित रखते हुए कार्यों का निष्पादन करेंगे। 

इन कोषांगों का हुआ गठन 

    कार्मिक कोषांग, इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, विधि-व्यवस्था प्रबंधन-सह जिला सुरक्षा प्लान कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया कोषांग, निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, वीडियो सर्विलांस टीम कोषांग, वीवीटी कोषांग, स्टैटिक सर्विलांस टीम कोषांग, फ्लाइंग दस्ता कोषांग, एकाउन्टीेग टीम कोषांग, एमसीएमसी कोषांग, जिला संचार योजना कोषांग, पोस्टल बैलेट पेपर प्रिंटिंग एवं फैसिलिटेशन कोषांग, बज्रगृह कोषांग, कार्मिक कल्याण एवं एएमएफ कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, जिला काॅन्टेक्ट सेंटर-सह-जिला हेल्प लाईन कोषांग, माईक्रो आॅब्जर्बर, वीडियोग्राफी प्रबंधन, एमएमएस माॅनिटरिंग एवं बेवकास्टिंग कोषांग, अर्द्धसैनिक बल कोषांग, डिस्टिक एलेक्सन मैनेजमेंट कोषांग, स्वीप कोषांग/पीडब्लूएस कोषांग, मतगणना कोषांग, जिला निर्वाचन कोषांग, नामांकण कोषांग, सिंगल विंडो कोषांग एवं खाद्य सामग्री कोषांग आदि का गठन किया गया है।

 सभी कोषांग तत्काल प्रभाव कार्य करना किया प्रारंभ 

 सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उनकी व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी कि उनका कोषांग सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करगें। प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों, अन्य पदाधिकारियों एवं कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन के लिए कई आवश्यक निर्देश भी दिये गए।


No comments