Header Ads

Breaking News

Nawada News : 1707 नव चयनित शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र, नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित हुआ समारोह


1707 नव चयनित शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र, नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित हुआ समारोह

नवादा लाइव नेटवर्क।

 डीएम नवादा आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अम्बरीष राहुल सहित जिला प्रशासन के अन्य अफसरों ने शनिवार को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण में चयनित 1707 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया।

 नगर के ऐतिहासिक हरिश्चन्द्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम_एसपी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर जिले के लिए चयनित प्रारम्भिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 1707 अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। 

समारोह स्थल पर बने स्टेज और पंडाल को दुल्हन की तरह सजाया और संवारा गया था। मंच पर 101 नव नियुक्त शिक्षकों का नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। समारोह में दो दिव्यांग शिक्षकों को जिलाधिकारी एवं विकास आयुक्त नवादा ने मंच से नीचे आकर दिया।

     राज्य के ऐतिहासिक गांधी मैदान पटना में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार और विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार एवं अन्य मंत्रियों के द्वारा 25 हजार शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। शिक्षक के द्वितीय चरण मे बिहार राज्य में 96 हजार 823 शिक्षकों को आज नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री बिहार के संदेश का लाईव टेलीकास्ट कराया गया। समारोह स्थल पर नव नियुक्त शिक्षकों ने अनुशासनबद्ध होकर अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त किया और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। 

 आज नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में अपर समाहर्त्ता उज्ज्वल कुमार सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक जिला समाजिक सुरक्षा, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डीसीएलआर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।











No comments