Header Ads

Breaking News

Election 2024 : मगध कमिश्नर पहुंचे नवादा, लोकसभा चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा, डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण

कन्हाई इंटर स्कूल स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण करते कमिश्नर

मगध कमिश्नर पहुंचे नवादा, लोकसभा चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा, डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण

नवादा लाइव नेटवर्क।

आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों का जायजा लेने आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया मयंक वरवड़े शनिवार को नवादा पहुंचे। 

उन्होंने इंटर विद्यालय, रजौली और कन्हाई लाल इंटर विद्यालय, नवादा में डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

आयुक्त ने कहा कि सभी डिस्पैच सेंटर पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा यथा-शौचालय, पेयजल, कुर्सी, बिजली आदि की व्यवस्था करायें। उन्होंने वाहनों के पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। डिस्पैच सेंटर में ईवीएम सिलिंग कार्य के साथ ही पोलिंग पार्टी को डिस्पैच किया जाएगा।

साथ में रहे डीएम नवादा आशुतोष कुमार वर्मा ने उन्हें डिस्पैच सेंटर के बारे में जानकारियां दी। चिन्हित विद्यालयों में नजरी नक्सा, पानी, शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।  

   इधर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि डिस्पैच सेंटर इंटर विद्यालय रजौली में 235-रजौली और 236-हिसुआ विधान सभा का काम होगा।

जबकि, कन्हाई लाल इंटर विद्यालय नवादा से 238-गोविंदपुर और 239-वारिसलीगंज विधान सभा का ईवीएम एवं पोलिंग पार्टी को डिस्पैच कराया जायेगा। 

वहीं, गॉधी इंटर विद्यालय, नवादा से 237-नवादा विधान सभा के ईवीएम एवं पोलिंग पार्टी का डिस्पैच होगा। 

आज निरीक्षण के समय अपर समाहर्त्ता नवादा, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मगध प्रमंडल, गया, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली/नवादा सदर, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता नवादा/रजौली, गोपनीय प्रभारी, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी नवादा, सव निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन, प्रखंड विकास पदाधिकारी रजौली/नवादा सदर आदि के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जानिए किस विधानसभा में कितने बूथ

वारिसलीगंज में विधान सभा क्षेत्र-362,

 रजौली विधान सभा क्षेत्र -338, 

नवादा विधान सभा क्षेत्र-370, 

गोविंदपुर विधान सभा क्षेत्र-328,

 हिसुआ विधानसभा क्षेत्र-397 

जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-1795 

विधान सभावार मतदाताओं की संख्या

 रजौली-336054, 

हिसुआ-384422, 

नवादा-359244,

 गोविंदपुर-323059, 

वारिसलीगंज-354744 

कुल मतदाताओं की संख्या-1757523 

 






No comments