Header Ads

Breaking News

Inter Exame 2024 : पहले दिन 21 परीक्षार्थी निष्कासित, गांधी इंटर के केंद्राधीक्षक बर्खास्त, 13 वीक्षक भी हटाए गए, दो मजिस्ट्रेट से शोकॉज


परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते नवादा डीएम_एसपी

इंटर परीक्षा के पहले दिन 21 परीक्षार्थी निष्कासित, गांधी इंटर के केंद्राधीक्षक बर्खास्त, 13 वीक्षक भी हटाए गए, दो मजिस्ट्रेट से शोकॉज 

नवादा लाइव नेटवर्क।

        इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2024 गुरुवार 01 फरवरी 24 से शुरू हुई। जो 12 फरवरी तक दो पालियों में पूर्वाहन 09:30 बजे से 12ः45 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली 02ः00 बजे अपराह्न से 05ः15 बजे  अपराह्न तक आयोजित होगी। पहले दिन की परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई, जो शांतिपूर्ण रही।

220 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित :-

 इस परीक्षा में पहले दिन 19497 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। जिसमें 220 अनुपस्थित रहेपरीक्षा में नकल के आरोप में 21 परीक्षार्थियों को निष्कासित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की गई।

प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 17 हजार 607 में से 17 हजार 426 उपस्थित और 181 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। प्रथम पाली में निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या 14 रही।

       द्वितीय पाली में 1890 परीक्षार्थी में से 1851 उपस्थित हुए और 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या 07 है। 

गांधी इंटर के केंद्राधीक्षक नपे, 13 वीक्षकों पर भी गिरी गाज

        परीक्षा के क्रम में गांधी इंटर विद्यालय, नवादा केंद्र का जिलाधिकारी नवादा, पुलिस अधीक्षक नवादा और अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर के द्वारा निरीक्षण किया गया। गांधी इंटर विद्यालय में 08 परीक्षार्थी चीट-पुर्जा के साथ कदाचार में लिप्त पाये गए, जिन्हें परीक्षा से निष्कासित करते हुए नियमानुकूल कार्रवाई की गई।

   साथ ही यहां के केन्द्राधीक्षक पर सम्यक कार्य अनुपालन सुनिश्चित नहीं करने, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं परीक्षा सम्पन्न कराने में नकारात्मक शैली अपनाने आदि के कारण स्पष्टीकरण पूछते हुए बर्खास्त किया गया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अकबरपुर और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी वारिसलीगंज से यथोनिर्देशित कार्य सम्पन्न नहीं करने के कारण पृच्छा किया गया है।

   उक्त केन्द्र के 07 वीक्षकों को भी वीक्षण कार्य से मुक्त किया गया है तथा उनके विरूद्ध अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की गयी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निदेश के आलोक में स्वच्छ तथा कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराने के लिए सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/कर्मी क्रियाशील हैं। सभी अभिभावकों से अपेक्षा है कि अच्छे शैक्षणिक माहौल बनाये रखने में मदद करेंगे। 

   जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि अप्रैल 2024 में इंटरमीडिएट वार्षिक पूरक परीक्षा आयोजित की जायेगी जिसमें छुटे हुए परीक्षार्थियों को शामिल होने का अवसर होगा। 

     आज प्रथम पाली में गांधी इंटर विद्यालय से 08, केएलएस कॉलेज-02 और सीताराम साहु कॉलेज-04 और द्वितीय पाली में कन्हाई लाल इंटर विद्यालय-04, गंगारानी इंटर विद्यालय-02 और दिक्षा स्कूल, नवादा से 01 कुल 21 परिक्षार्थियों को कदाचार में लिप्त पाये गए जिन्हें परीक्षा से निष्कासित करते हुए नियमानुकूल कार्रवाई किया गया है। 

     प्रथम पाली में 07 वीक्षकों पर एवं द्वितीय पाली में 06 वीक्षकों (दीक्षा स्कूल-01, कन्हाई लाल इंटर विद्यालय-04 एवं गंगारानी इंटर विद्यालय-01) पर नियमोचित एवं कार्य सम्पन्न नहीं कराने के कारण वीक्षण कार्य से मुक्त किया गया है तथा उनके विरूद्ध अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की गई है।

    जिला नियंत्रण कक्ष नवादा से प्राप्त सूचना के अनुसार अन्य सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण स्वच्छ और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई। अपर समाहर्त्ता नवादा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त परीक्षा केन्द्रों पर लागातार निरीक्षण और पर्यवेक्षण करते रहे। 

सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक साइबर कैफे और फोटो स्टेट की दुकानें बंद रखने का आदेश

  दूसरी ओर एसडीएम  सदर अखिलेश कुमार अनुमंडल दण्डाधिकारी नवादा ने परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचार मुक्त एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराये जाने के लिए नवादा सदर अनुमण्डल अंतर्गत कुल 30 (तीस) परीक्षा केन्द्रों वाले नगर क्षेत्रो में स्थित फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इन्टरनेट सुविधा देने वाले केन्द्रों को दिनांक 01.02.2024 (गुरुवार) से दिनांक 12.02 2024 (सोमवार) तक 07ः00 बजे पूर्वाह्न से 06ः00 बजे अपराहन तक बन्द रखने का आदेश दिया गया है।

      अंचल अधिकारी, नवादा सुदर/हिसुआ/वारिसलीगंज/प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नवादा सदर/हिसुआ वारिसलीगंज/थानाध्यक्ष नगर थाना नवादा/मुफस्सिल/बुन्देलखण्ड/कादिरगंज/हिसुआ/वारिसलीगंज को आदेश दिया गया है कि सदर अनुमण्डल अंतर्गत कुल 30 (तीस) परीक्षा केन्द्रों वाले नगर क्षेत्रों में परीक्षा केन्द्रों के 500 गज के परिधि में स्थित फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इन्टरनेट सुविधा देने वाले केन्द्रों को दिनांक 01.02.2024 (गुरुवार) से दिनांक 12.02.2024 (सोमवार) तक 07ः00 बजे पूर्वाहन से 06ः00 बजे अपराह्न तक बन्द कराना सुनिश्चित करेंगें। एवं भ्रमणशील रहकर इसकी सतत् निगरानी करना सुनिश्चित करेंगें। 









No comments