Matric Exame 2024 : मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन 821 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, एक फर्जी परीक्षार्थी धराया, 41 हजार परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए हैं 33 केंद्र
मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन 821 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, एक फर्जी परीक्षार्थी धराया, 41 हजार परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए हैं 33 केंद्र
नवादा लाइव नेटवर्क।
वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक), परीक्षा-2024 गुरुवार 15 फरवरी से नवादा जिले के 33 केंद्रों पर पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के बीच शुरू हुई। पहले दिन की दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया।
बता दें कि परीक्षा 23 फरवरी तक दो पालियों में पूर्वा0 09ः30 बजे से 12ः45 बजे अप0 तक तथा द्वितीय पाली 02ः00 बजे अप0 से 05ः15 बजे अप0 तक आयोजित की जा रही है। पहले दिन दोनों पालियों में हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित हुई।
परीक्षा में कुल 41हजार 437 छात्र_छात्राओं को शामिल होना था। जिसमें 40 हजार 616 शामिल हुए। 821 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अभ्यास मध्य विद्यालय से एक फर्जी परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया।
प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या में से 20703 में से 20281 उपस्थित और 422 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। प्रथम पाली में किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में नहीं पकड़ा गया।
द्वितीय पाली में 20734 परीक्षार्थी में से 20335 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 399 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आज अभ्यास मध्य विद्यालय में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया, जिसके विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई किया गया।
परीक्षा के लिए कुल 33 केंद्र बनाए गए है। नवादा सदर अनुमंडल क्षेत्र में नवादा में 19, हिसुआ में 3, वारिसलीगंज में 04 कुल 26 और रजौली अनुमंडल मुख्यालय में 7 केंद्र बनाए गए हैं।
नवादा के प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल, कन्हाई इंटर स्कूल और रजौली के प्रोजेक्ट इंटर स्कूल और रजौली इंटर स्कूल को आदर्श केंद्र बनाया गया है।
परीक्षा अवधि में फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इन्टरनेट सुबिधा देने वाले केन्द्रों को 07ः00 बजे पूर्वाह्न से 06ः00 बजे अपराहन तक बन्द रखने का आदेश दिया गया है।
अंचल अधिकारी, नवादा सुदर/हिसुआ/वारिसलीगंज/प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नवादा सदर/हिसुआ वारिसलीगंज/थानाध्यक्ष नगर थाना नवादा/मुफस्सिल/बुन्देलखण्ड/कादिरगंज/हिसुआ/वारिसलीगंज सहित रजौली को परीक्षा केन्द्रों के 500 गज के परिधि में स्थित फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इन्टरनेट सुविधा देने वाले केन्द्रों को दिनांक 23.02.2024 (शुक्रवार) को 07ः00 बजे पूर्वाह्न से 06ः00 बजे अपराहन तक 07ः00 बजे पूर्वाहन से 06ः00 बजे अपराह्न तक बन्द कराना सुनिश्चित करने एवं भ्रमणशील रहकर इसकी सतत् निगरानी करना सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है।
No comments