Header Ads

Breaking News

Political News : एनडीए के लोकसभा चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन, बीजेपी जिला कार्यालय में पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने काटा फीता

  


एनडीए के लोकसभा चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन, बीजेपी जिला कार्यालय में पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने काटा फीता

नवादा लाइव नेटवर्क।

 राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लोकसभा चुनाव कार्यालय का उदघाटन रविवार 4 फरवरी को हुआ। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बिहार भाजपा लोक सभा प्रवास योजना के संयोजक जीवेश मिश्रा द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया। यह कार्यालय बीजेपी के जिला कार्यालय में ही खोला गया है।

चुनाव कार्यालय उदघाटन के मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, जिला प्रभारी राजेश चंद्रवंशी, सह क्षेत्रीय प्रभारी पंकज सिंह, लोक सभा संयोजक विनय कुमार, विधायक अरुणा देवी, पूर्व अध्यक्ष प्रो विजय कुमार सिन्हा, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। उद्घाटन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए। 

 उद्घाटन पश्चात जिलाध्यक्ष अनिल मेहता की अध्यक्षता एवम उपाध्यक्ष नरेश वर्मा के संचालन में जिला कोर कमिटी एवम नवादा के पांचों विधान सभा कोर कमिटी की बैठक हुई।

बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने एवम पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने पर चर्चा किया गया।

पूर्व मंत्री और विधायक जिवेश मिश्रा ने कहा कि हम लोग 2024 में पूरे तन मन से राजग गठबंधन के साथ चुनाव में लड़ेंगे और नवादा लोकसभा सहित बिहार की सभी 40 में 40 सीट जीतकर फिर से नरेंद्र मोदी जी को प्रधान मंत्री बनाएंगे।

बैठक में जिला प्रभारी राजेश चंद्रवंशी , सह क्षेत्रीय प्रभारी पंकज सिंह , विधायक अरुणा देवी भी अपने विचार को रखा। 

मौके पर जिला भाजपा के पांचों विधान सभा के प्रभारियों की घोषणा जीवेश मिश्रा द्वारा की गई। जिसमें रजौली विधान सभा प्रभारी सतीश सिन्हा, हिसुआ विधान प्रभारी नरेश वर्मा, नवादा विधान सभा प्रभारी प्रिय रंजन श्री निवास, गोविंदपुर विधान सभा प्रभारी विजय पांडेय, वारिसलीगंज विधान सभा प्रभारी शैलेंद्र सिंह को बनाया गया। 

इस दौरान जिला महामंत्री विजय पांडेय , शैलेंद्र शर्मा , जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता , सतीश सिन्हा , बिनोद कुमार भोली , माधुरी बरनवाल , प्रताप रंजन , अनीता मेहता , जिला मंत्री इंदु चंद्रवंशी , नीतू गुप्ता , शिव यादव , चिंता चौधरी , कोषाध्यक्ष विश्वास कुमार विशु ,महिला अध्यक्ष गौरी रानी , युवा अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा , किसान मोर्चा अध्यक्ष नितिनन्दन सिंह , अतिपिछड़ा मोर्चा संजय दांगी , तेजस सिन्हा , राधेश्याम चौधरी आदि उपस्थित रहे।









No comments