Bihar News : केके पाठक की शिक्षा विभाग से छुट्टी, नवादा के पुराने डीएम आशुतोष वर्मा और एसपी अम्ब्रिश राहुल की हुई वापसी
केके पाठक की शिक्षा विभाग से छुट्टी, नवादा के पुराने डीएम आशुतोष वर्मा और एसपी अम्ब्रिश राहुल की हुई वापसी
नवादा लाइव नेटवर्क।
चुनाव समाप्ति के साथ ही नवादा डीएम प्रशांत कुमार सीएच और एसपी कार्तिकेय के शर्मा चलता कर दिए गए है। पूर्व के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और पुलिस कप्तान अंब्रिश राहुल की फिर से नवादा में वापसी हो गई है। डीएम-एसपी चुनाव के दौरान हटाए गए थे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डीएम-एसपी को हटाया गया था। नवादा ही नहीं भोजपुर के डीएम-एसपी भी हटाए गए थे। आदर्श आचार संहिता की समाप्ति के साथ सभी अपने पद पर बहाल कर दिए गए हैं। 2अप्रैल को नवादा के डीएम-एसपी को हटाया गया था। उसके बाद डीएम के पद पर प्रशांत कुमार सीएच और एसपी के पद पर कार्तिकेय शर्मा को पदस्थापित किया गया था। इस बीच कई सीनियर आईएएस अफसरों का भी तबादला किया गया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की छुट्टी हो गई है। वे राजस्व व निबंधन विभाग में अपर मुख्य सचिव बनाए गए हैं।
No comments