Header Ads

Breaking News

Nawada News : जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार 13 जून को आएंगे नवादा, सभी विभागों की होगी समीक्षा



जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार 13 जून को आएंगे नवादा, सभी विभागों की होगी समीक्षा

नवादा लाइव नेटवर्क।


बिहार के सहकारिता, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री सह-प्रभारी मंत्री, नवादा डॉ. प्रेम कुमार गुरुवार 13 जून को नवादा आएंगे। वे 11:45 बजे पूर्वाह्न में समाहरणालय, नवादा में बैठक कर विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। डीएम प्रशांत कुमार सी.एच. द्वारा प्रभारी मंत्री के आगमन को लेकर आदेश जारी किया गया है। मिनट-टू मिनट कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है।

 


जिलाधिकारी के आदेशानुसार सुरक्षा व्यवस्था, प्रोटोकॉल ऑफिसर, आवासन, आकस्मिक चिकित्सा आदि की व्यवस्था की गयी है। प्रभारी मंत्री के आगमन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण को दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा प्रभारी मंत्री के आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

 


प्रभारी मंत्री द्वारा स्वास्थ्य, पंचायत, परिवहन, भू-अर्जन,आपदा, आपूर्ति, कल्याण, अल्पसंख्यक, सामाजिक सुरक्षा, बाल संरक्षण, आईसीडीएस, शिक्षा, योजना, स्थानीय क्षेत्र, मद्य निषेध, कृषि, वन,उद्यान,सहकारिता,पशुपालन,गव्य,राज्य खाद्य निगम,मत्स्य,कॉपरेटिव बैंक, उद्योग,खनन, लोक स्वास्थ्य,बुडको,नगर निकाय, सिंचाई,लघु सिंचाई,विद्युत, भवन,ग्रामीण कार्य,पथ, जीविका एवं डीआरडीए/विकास की समीक्षा होगी। उक्त जानकारी जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गई है। 

No comments