Header Ads

Breaking News

MPs met Railway Minister : रेल मंत्री से मिले नवादा सांसद विवेक ठाकुर, विकसित नवादा के संकल्प का आगाज

 


रेल मंत्री से मिले नवादा सांसद विवेक ठाकुर, विकसित नवादा के संकल्प का आगाज

नवादा लाइव नेटवर्क।


भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने गुरुवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नवादा लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं को बढ़ाने एवं लंबित रेल परियोजनाओं को को पूरा करने की मांग करते हुए विस्तृत चर्चा कर जानकारी दी। साथ ही उन्हें पुनः रेलमंत्री बनने पर बधाई दी। विवेक ठाकुर ने कहा हमने जो विकसित नवादा का संकल्प लिया था, उस दिशा में कार्यों का आज से आगाज हो गया है।


रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान सांसद श्रीठाकुर ने नवादा स्टेशन के समीप रेलवे फाटक पर आरओबी का अविलंब निर्माण कराने, नवादा से बिहारशरीफ तक नई रेल लाइन का निर्माण कराने, श्रमजीवी व राजगृह इंटरसिटी एक्सप्रेस का तिलैया जंक्शन तक विस्तार करने, महाबोधि एक्सप्रेस का नवादा स्टेशन तक विस्तार करने, बरबीघा-पटना नई रेल लाइन का त्वरित गति से निर्माण कराने, बरबीघा स्टेशन का नामकरण डॉ.श्रीकृष्ण सिंह स्टेशन करने, काशीचक स्टेशन पर एक रेलवे टिकट आरक्षण काउंटर खाेलने, नवादा स्टेशन पर दोनों प्लेटफार्म तरफ सामान्य रेलवे टिकट काउंटर का निर्माण करने, चातर हॉल्ट के समीप अधिकृत रेलवे समपार फाटक का निर्माण कराने, वारिसलीगंज स्टेशन के निकट मंजौर गांव के समीप रेलवे समपार फाटक का निर्माण सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा की। रेल मंत्री ने मांगों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उक्त जानकारी सांसद के निजी सहायक रजनीश सिंह ने दी है।

 



No comments