Header Ads

Breaking News

Yoga Day : योग दिवस पर नवादा में सांसद विवेक ठाकुर ने किया याेग-प्राणायाम व हवन, बर्णवाल समाज की महिलाओं ने किया सांसद का स्वागत-अभिनंदन

 


योग दिवस पर नवादा में सांसद विवेक ठाकुर ने किया याेग-प्राणायाम व हवन, बर्णवाल समाज की महिलाओं ने किया सांसद का स्वागत-अभिनंदन


नवादा लाइव नेटवर्क।


10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नवादा में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। आर्य समाज भवन नवादा के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सांसद विवेक ठाकुर शामिल हुए। जिले के सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों शहरवासियों के साथ सांसद श्रीठाकुर ने योग-प्राणायाम किया। इस दौरान आयोजित हवन में भी वे शामिल हुए।

 


अहले सुबह 6:30 बजे सांसद विवेक ठाकुर नवादा के आर्य समाज भवन पहुंचने। जहां भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देखकर सांसद का स्वागत किया और योग दिवस बधाई दी।

 


मीडिया से मुखातिब सांसद ने कहा कि 10 साल पहले साल 2014 में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोजी जी के प्रयास संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था। तब से 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जाता है।

 


उन्होंने सभी जिलेवासियों से शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग-प्राणायम करने की अपील की। उन्होंने शब्द संक्षेप में बताया कि करें योग रहे निरोग। योग प्रशिक्षक सच्चिदानंद एवं मनमोहन गुप्ता की अगुवाई में उपस्थित लोगों ने योग शिवर में भाग लिया।


इस मौके पर सांसद ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। उसके बाद आर्य समाज द्वारा आयोजित हवन में भी सांसद शामिल हुए। 

  


योग शिविर के बाद सांसद भाजपा जिला उपाध्यक्ष माधुरी बरनवाल के आवास काली मोड़, ठठेरा गली पहुंचे। जहां बर्णवाल समाज की महिलाओं ने सांसद का स्वागत-अभिनंदन किया। 


मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. विजय कुमार सिन्हा, संजय मुन्ना, वीरेंद्र सिंह, शशि भूषण बब्लू, भाजपा नेता प्रमोद कुमार चुन्नू, जिला उपाध्यक्ष प्रताप रंजन, जितेंद्र पासवान, अरविंद गुप्ता, माधुरी वर्णवाल, बिनोद भोली, जिला कोषाध्यक्ष विश्वास सिंह विशु, जिला मंत्री अनुरुद्ध सिंह, जिला महामंत्री विजय पांडे, जिला महिला माेर्चा अध्यक्ष गौरी रानी, रागनी देवी, जिला मीडिया प्रभारी नंदकिशोर चौरसिया, मंडल अध्यक्ष रौशन आर्य, हर्षिकेश, पुनीता वर्णवाल, कार्यालय प्रभारी मुकेश कुमार, कार्यालय मंत्री राधेश्याम चौधरी, डॉ. विमल प्रसाद सिंह, राहुल सिंह, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा, युवा उपाध्यक्ष अजीत शंकर, तेजस सिन्हा, जितेंद्र बब्लू, जदयू नेता शेष कुमार, जयशंकर चंद्रवंशी, अफरोजा खातून, समाजसेवी शैलेश सिंह, डॉ. सौरभ सुमन, पूर्व मुखिया रंजीत यादव, पूर्व मुखिया भूषण सिंह, काशीचक प्रखंड प्रमुख पंकज सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

 



No comments