Crime News : सिपाही ने किया नाबागलिग का यौन शोषण, शादी का वायदा कर मुकरा, शिकायत के बाद सिपाही गिरफ्तार
सिपाही ने किया नाबागलिग का यौन शोषण, शादी का वायदा कर मुकरा, शिकायत के बाद सिपाही गिरफ्तार
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा में तैनात एक सिपाही ने शादी का झांसा देकर नाबालिग का यौना शोषण किया। बाद में शादी से मुकर गया। पीड़िता ने इंसाफ के लिए थाना में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद महिला थाना की पुलिस ने आरोपित जवान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित सिपाही विवेकानंद पासवान मुंगेर जिले का निवासी बताया गया है, जो वर्तमान में नवादा जिला बल में कार्यरत है।
पीड़िता इसी जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। महिला थाना नवादा की थानाध्यक्ष अंशु प्रभा ने बताया कि नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। सिपाही विवेकानंद पर आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसने नाबालिग के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित सिपाही को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।
इस संबंध में नवादा पुलिस के अधिकारिक रूप से सोशल साइट एक्स पर विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमें आरोपित सिपाही की गिरफ्तारी की जानकारी साझा की गई है।
No comments