Nawada News : नवादा जिले के 18 थानों में महिलाओं व बच्चों के लिए बना हेल्प डेस्क, मोबाइल नंबर किया गया जारी
नवादा जिले के 18 थानों में महिलाओं व बच्चों के लिए बना हेल्प डेस्क, मोबाइल नंबर किया गया जारी
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले की पुलिस महिलाओं व बच्चों की मदद के लिए आगे आई है। सभी बड़े और महत्वपूर्ण थानों में हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। जिन थानों में हेल्प डेस्क बनाया गया है, वहां का मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है।
महिला व बच्चों से संबंधित किसी मामले की सूचना कास आदान-प्रदान और मदद के लिए संबंधित थानों के मोबाइन नंबर का इस्तेमाल लोग कर सकते हैं। आम लोग मोबाइल नबंर को सुरक्षित रख सकते हैं। जरूरत पड़ने पर पुलिस से संपर्क कर मदद मांग सकते हैं।
अमा तौर महिलाएं और बच्चे घरेलु हिंसा का शिकार होते हैं। इसके अलावा कई विषम परिस्थितयों के शिकार होते रहते हैं। समय पर उन्हें मदद नहीं मिल पाती है। ऐसे में नवादा पुलिस आगे आई है। अब वे जहां भी रहेंगे पुलिस से संपर्क कर मदद प्राप्त कर सकेंगे। नवादा पुलिस द्वारा जनहित में यह मोबाइल नंबर जारी किया गया है।
थाना व मोबाइल नंबर...
नगर थाना-7050378000
वारिसलीगंज थाना-8210441384
अकबरपुर थाना-8051915498
हिसुआ थाना-6205110513
कौआकोल थाना-6203646525
पकरीबरावां थाना-7004794416
सिरदला थाना-9334109535
नारदीगंज थाना-6204404270
नरहट थाना-9184342735
रजौली थाना-7667146150
अनुसूचित जाति-जनजाति थाना-7903563743
गोविंदपुर थाना-6201840972
मुफस्सिल थाना-9060295697
काशीचक थाना-8969913276
रोह थाना-7542000783
परनाडाबर थाना-8789254920
थाली थाना-7004834139
महिला थाना-6204730325
No comments