Header Ads

Breaking News

Nawada News : नंदपुर गांव में राधे-कृष्ण की पूजा करते हुए ब्रह्मलीन हुए पुजारी सीताराम दास जी, भक्तों में शोक


शोकाकुल ग्रामीण

नंदपुर ठाकुरबाड़ी में पूजा करते ब्रह्मलीन हुए पुजारी सीताराम दास जी, भक्तों में शोक

नवादा लाइव नेटवर्क।


नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव स्थित राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी के पुजारी 77 वर्षीय सीताराम दास जी ब्रह्मलीन हो गए। बुधवार की सुबह ठाकुरबाड़ी में उन्होंने अंतिम सांसे ली। राधे कृष्ण की पूजा करते समय अचानक से गिर पड़े और तत्काल उनकी मृत्यु भी हो गई। घटना सुबह 7:00 बजे की बताई जा रही है।

 


हालांकि, पूजा के दौरान वहां मौजूद श्रद्धालुओं व ग्रामीणों ने पुजारी जी को गिरते देख उठाया और तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। उनके ब्रह्मलीन होने की खबर से ग्रामीण अवाक रह गए। किसी भी ग्रामीणों को असामयिक निधन पर विश्वास नहीं हो रहा था। लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए ठाकुरबाड़ी पहुंच गए। फिर सूचना महंथ रंगनाथाचार्य को दी गई।

 


सूचना मिलते ही महंथ रंगनाथाचार्य नंदपुर ठाकुरबाड़ी पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। अंतिम संस्कार के लिए उनके शव को सती स्थान बाढ़ ले जाया गया। जहां विधिवत उनकी अंत्येष्टि की गई। कहा गया कि इस ठाकुरबाड़ी के पुजारी सीताराम दास नंदपुर निवासी स्व. कैलाश सिंह के पुत्र थे। वे 50 वर्ष की उम्र में गृह त्याग कर वैष्णव सिद्ध पीठ नरहट ठाकुरबाड़ी चले गए, जहां तत्कालीन महंथ श्री श्री 108 श्री पदुम दास के शिष्य बन गए।

 


वहां पदुम दास के ब्रह्मलीन होने के बाद नरहट ठाकुरबाड़ी के महंथ की गद्दी पर श्री रंगनाथाचार्य को आसीन किया गया। तब रंगनाथाचार्य जी ने सीताराम दास को नरहट ठाकुरबाड़ी शाखा नंदपुर का पुजारी नियुक्त किया था। वे लगभग 15 वर्षों से नंदपुर ठाकुरबाड़ी में ठाकुर जी की सेवा कर रहे थे। उनके वैकुण्ठ धाम चले जाने के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

 



















No comments