Sports News : राष्ट्रीय खेल दिवस पर माॅडर्न इंगलिश स्कूल में सम्मानित हुए खिलाड़ी एवं कोच
राष्ट्रीय खेल दिवस पर माॅडर्न इंगलिश स्कूल में सम्मानित हुए खिलाड़ी एवं कोच
देश के लिए ओलंपिक पदक जीतने का प्रयास करें खिलाड़ी : डाॅ. अनुज
नवादा लाइव नेटवर्क।
महान हाॅकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर गुरुवार को माॅडर्न शैक्षणिक समूह नवादा की संस्था माॅडर्न इंगलिश स्कूल, कुंती नगर(नवादा) में भव्य खेल समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि अपार समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद एवं माॅडर्न एजुकेशनल ग्रूप के चेयरमैन, शिक्षाविद और खेल प्रेमी डाॅ.अनुज सिंह ने रंगीन गुब्बारा उड़ा कर किया।
इसके पश्चात राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दर्जनों खिलाड़ियों को मेडल तथा स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय मिनी हैंडबाॅल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम की खिलाड़ी काजल कुमारी, आरती कुमारी, श्रेया राज, स्मृति कुमारी, छोटी कुमारी, कृति कुमारी, राजलक्ष्मी कुमारी, राजनंदनी कुमारी तथा टीम के कोच अमन कुमार एवं पूजा कुमारी, ताईक्वांडो खिलाड़ी रुपम पाण्डेय को सम्मानित किया गया।
सी.बी.एस.ई. क्लस्टर के अंतर्गत हैंडबाॅल में बालिका वर्ग में चैंपियन रही माॅडर्न की खिलाड़ियों को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया। खेल दिवस के अवसर पर कुंती नगर के खेल मैदान में क्रिकेट, कबड्डी, चेस, हैंडबाॅल, एथलेटिक्स, डिसकस थ्रो, लंबी कूद तथा ऊंची कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता रहे खिलाड़ियों तथा उनके कोच अलखदेव यादव, राकेश रंजन, नीतीश कुमार, अनिल कुमार एवं शिवकुमार प्रसाद को भी मौके पर ही सम्मानित किया गया।
राज्यस्तरीय कबड्डी तथा हैंडबाॅल के कोच संतोष कुमार वर्मा माॅडर्न एजुकेशनल ग्रूप के मीडिया प्रभारी प्रत्यूष आनंद तथा शिक्षिका प्रतिभा कुमारी को भी उनके विशेष योगदान के लिए स्मृति चिन्ह् दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई करते हुए विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि खिलाड़ी पूरी मेहनत और लगन से खेलें, प्रशासन उन्हें हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराने को तैयार है।
उन्होंने केन्द्र तथा राज्य सरकार के द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी संक्षिप्त जानकारी दी। मुख्य अतिथि डाॅ.अनुज जो कि खेलों में अपनी विशेष रुचि एवं खिलाड़ियों को निरंतर प्रोत्साहित करने के लिए प्रसिद्ध हैं, उन्होंने भी सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि जिले और राज्य में ही नहीं बल्कि ओलंपिक खेलों में देश के लिए पदक लाने कि प्रतिज्ञा करें। उनके तरफ से हर तरह का सहयोग किया जाएगा। समारोह के आयोजन में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित खेल प्रशिक्षक अलखदेव यादव की सक्रिय भूमिका रही।
No comments