Nawada News : नारदीगंज में तनाव को कम करने के लिए शांति समिति को बैठक आयोजित, डॉ. अनुज ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
नारदीगंज में तनाव को कम करने के लिए शांति समिति को बैठक आयोजित, डॉ. अनुज ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के नारदीगंज बाजार में पिछले दिनों एक व्यवसावाई के साथ मारपीट, दुकान में तोड़फोड़ और गोलीबारी की घटना के बाद उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।
उच्च विद्यालय नारदीगंज के समीप पानी टंकी के प्रांगण में बैठक हुई। मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में नारदीगंज क्षेत्र के कई गांवो के सामाजिक और बुद्धिजीवी व्यक्तियों ने भाग लिया।
बैठक में चिंता जताई गई कि पिछले कुछ महीनों से नारदीगंज बाजार में बराबर कुछ असामाजिक तत्वों के कम उम्र के लड़कों के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर आतंक फैलाने का काम किया जा रहा है। शांति समिति में उपस्थित सभी बुद्धिजीवियों ने एक स्वर से इसका विरोध किया।
ताजा घटनाक्रम पर भी चर्चा हुई। जिसमें नारदीगंज बाजार में नारदीडीह के सुबीन सिंह के पुत्र ऋषि कुमार के साथ दुकान पर जाकर असामाजिक एवं उपद्रवी किस्म के लड़कों के द्वारा मारपीट करके हाथ तोड़ देना और पिस्तौल से फायरिंग करते हुए भय दिखाना और आतंक पैदा करने की घटना हुई थी।
इस मामले पर नारदीगंज बाजार और आसपास के कई गांव के ग्रामीण बुद्धिजीवियों समाजसेवियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि शांति समिति के लिए एक कमेटी बनाया जाए। शांति समिति की कमेटी में इलाके के रामे गांव के पूर्व मुखिया रविंद्र सिंह एवं पडरिया गांव के अजय यादव को संयुक्त रूप से अध्यक्ष बनाया गया। जबकि पसई गांव के वीरेंद्र सिंह, पेस गांव के नरेश यादव, दललपुर गांव के प्रदीप यादव, खुशियाल विगहा के राजाराम सिंह, ओङो के अर्जुन यादव, शादीपुर के हरिनंदन सिंह, महादेवविगहा के कैलाश यादव , मियां बिगहा के विपिन सिंह, मसौढा के सिद्धेश्वर यादव, जनपुरा के मुरारी सिंह, दलेलपुर के दीपू यादव, सूरज यादव, खुशियालविगहा के लाटो सिंह, अजय कुमार यादव, नारदीडीह के अनुज कुमार, फलडू के नवलेश कुमार, शहजपुरा के राजीव सिंह, पररिया के शैलेश कुमार, वरियो के उदय यादव, नारदीडीह के भूषण सिंह, नारदीडीह के सुबीन सिंह आदि को कमेटी का सदस्य बनाया गया।
नारदीगंज बाजार एवं अन्य गांवों के कुछ और सदस्यों को इस समिति में जोड़ने का भी निर्णय लिया गया है। शांति समिति के सभी सदस्यों को यह निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है कि नारदीगंज क्षेत्र एवं बाजार में कोई भी असामाजिक तत्व शांति भंग नहीं कर सकता है। यदि कोई भी शांति भंग करने का प्रयास करता है तो समिति के सभी सदस्य और उन असामाजिक किस्म के लड़कों के ऊपर उसके अभिभावक एवं माता-पिता से मिलकर बात करेगा और उन्हें चेतावनी देगा कि इस तरह का काम नहीं किया जाए, जिससे नारदीगंज क्षेत्र का शांति व्यवस्था खराब हो।
कमेटी ने निर्णय लिया कि नारदीगंज क्षेत्र में किसी भी जाति अथवा धर्म के दुकानदार हो अथवा कोई भी व्यक्ति हो किसी के साथ कोई भी अन्याय नहीं कर सकता है। इलाके के सभी लोगों को शांतिपूर्वक रहने और जीने का अधिकार है और इस अधिकार को कोई छीन नहीं सकता है।
नारदीगंज बाजार में कोई भी गांव की बेटियां पढ़ने आती है तो उसे कोई भी किसी प्रकार का परेशानी पैदा नहीं कर सकता है। यदि कोई इस प्रकार के अधिकार को छीनने का प्रयास करता है और शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है तो आवश्यक जो कानूनी कार्रवाई होगी शांति समिति के सदस्य मिलकर उस पर करवाने की कोशिश करेंगे और वैसे व्यक्तियों एवं लड़कों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
अगर असमाजिक किस्म के लड़कों के द्वारा बराबर इस तरह की मारपीट की घटनाएं होती रहेगी तो सभी बुद्धिजीवी, समाजसेवी और नारदीगंज इलाके के सभी ग्रामीण चाहे वह किसी जाति, धर्म के हो वैसे गलत ढंग के लोगों का विरोध करेंगे।
नारदीगंज में अब तक शांति व्यवस्था रहते आई है और सौहार्द का वातावरण रहा है इसलिए सभी सदस्यों ने लोगों से अपील किया कि इस तरह की घटनाएं आगे नहीं घटे और इस तरह से नारदीगंज बाजार में निर्दोष लोगों के साथ मारपीट नहीं किया जाए। अगर असामाजिक लोग इस प्रकार से शांति व्यवस्था बनाने में बाधा बनेगी और फिर से इस तरह की घटनाओं का अंजाम देंगे तो बहुत कड़ी कानूनी कार्रवाई जो सक्षम अधिकारियों के द्वारा किया जा सकता है उसको करवाने के लिए समिति के सभी सदस्य आगे आएंगे।
इस प्रकार समिति के सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि आगे आने वाला रविवार को इसकी पुनः बैठक की जाए और जो घटनाएं अभी घटी है उस घटना पर शांति व्यवस्था बनाने के लिए कमेटी के सदस्य निर्णय लेंगे, कि क्या करना उचित होगा और आगे नारदीगंज बाजार में शांति बनी रहे और कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति के साथ कोई भी दुकानदार के साथ अन्याय नहीं करेगा इस पर कमेटी बहुत कड़ी नजर रखेगी।
शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ अनुज सिंह ने कहा कि आज की बैठक नारदीगंज क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बहुत कारगर सिद्ध होगी और आने वाला समय में शांति व्यवस्था बनी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील किया कि कोई भी ऐसा सामाजिक तत्व के लोग अगर इस प्रकार का आतंक फैलाने का काम करते हैं तो नारदीगंज के सभी बुद्धिजीवी, समाजसेवी, जागरूक लोग जाति धर्म से ऊपर उठकर वैसे असामाजिक तत्वों का विरोध करेंगे ताकि नारदीगंज में शांति व्यवस्था बनी रहे।
डॉ अनुज सिंह ने पुलिस प्रशासन से भी अपील किया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में बहुत ईमानदारी पूर्वक सहयोग करें। नारदीगंज में बाजार के निकट थाना है फिर भी इस तरह की घटनाएं घटती है जो उचित नहीं है। इसलिए नवादा पुलिस एवं नारदीगंज के थानेदार को इस पर विशेष नजर रखनी चाहिए और थानेदार को नारदीगंज की शांति समिति के सदस्यों से मिलकर बात करनी चाहिए। इस प्रकार पुलिस प्रशासन और सामाजिक एवं बुद्धिजीवी मिलकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बना सकते हैं।
No comments