Header Ads

Breaking News

Political News : दौलतिया में आयोजित हुआ जन सुराज की विचार गोष्ठी, अशिक्षा और बेरोजगारी से समाज को निजात दिलाने पर बल

   


दौलतिया में आयोजित हुआ जन सुराज की विचार गोष्ठी, अशिक्षा और बेरोजगारी से समाज को निजात दिलाने पर बल


जन सुराज विचार मंच के अध्यक्ष अजय ने कहा : शिक्षा को बनाना होगा अचूक हथियार


नवादा लाइव नेटवर्क।


जन सुराज के माध्यम से लोगों में शैक्षणिक जागरूकता लाना और स्थानीय स्तर पर रोजगार की समुचित व्यवस्था करना प्रशांत किशोर का क्रांतिकारी कदम होगा। यह दो मूल समस्याएं समाज के गरीब व निर्धन परिवारों को दीमक की तरह चाट रहा है। यह बातें रविवार को जन सुराज विचार मंच की एक गोष्ठी के दौरान सदर प्रखंड के दौलतिया गांव में मिक्सिंग प्लांट के कंपाउंड में वरीय जन सुराजी उदय शंकर सिंह ने कही। इन्होंने कहा कि प्रशांत जी की बातों में आजादी के 75 साल बाद भी उम्मीद की किरण दिखाई पड़ रही है। बशर्ते कि इसी अंदाज में इन्हें समाज का सहयोग भी मिलता जाए।

 


जन सुराज विचार मंच के तत्वावधान में आयोजित इस विचार गोष्ठी में मंच के अध्यक्ष अजय कुमार ने विषय प्रवेश दिलाते हुए जनसुराज और प्रशांत किशोर के उद्देश्यों को लोगों के सामने रखा। इन्होंने समाज के पिछड़ेपन और गरीबी के मूल कारणों को इंगित करते हुए कहा कि हमें इसे दूर करने के लिए शिक्षा को अपना अचूक हथियार बनाना ही होगा। इन्होंने कहा कि हमें निरंतर एक दूसरे से संपर्क स्थापित करते रहना होगा और समस्याओं के समाधान में एक दूसरे का मददगार बनना पड़ेगा।

 


शहर के बुंदेलखंड निवासी व प्रदेश स्तरीय संवेदक सुजयभान सिंह ने बतौर कार्यक्रम आयोजक कहा कि दौलतिया और उड़सा गांव से पुरखों के जमाने से संबंध रहा है। इन गांव की समस्याओं को हमारे परिजनों ने प्राथमिकता के आधार पर निपटाया है। इन्होंने कहा कि जनसुराज ऐसे ही कार्य संस्कृति की वाहक रही है। इसी कारण इन गांवों के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। बुंदेलखंड निवासी व समाजसेवी नीरज दीक्षित ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए जरूरी है कि हम आपसी सामंजस्य बनाए रखें। यह हमें बड़ी ताकत देगा।

 


कार्यक्रम में सिविल इंजीनियर सुनील कुमार, अमित कुमार सिंह, नरेश प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, अवधेश कुमार, सुधीर कुमार, संजय मांझी, अंजनी देवी, दिनेश राजवंशी, धीरेंद्र कुमार, केशव महतो , सुधीर कुमार, मोहन कुमार, धनेश्वर मांझी, राजेश प्रसाद, सुनैना देवी, लैलून देवी सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। स्त्री पुरुष और बच्चों की भारी संख्या से माहौल खुशनुमा रहा। लोगों ने जय बिहार, जय जय बिहार के नारे लगाए।

 


14 सितंबर को पटना के बापू सभागार में विचार मंच की प्रदेश स्तरीय बैठक


जन सुराज विचार मंच के जिला प्रभारी अजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 14 सितंबर को पटना के बापू सभागार में जन सुराज विचार मंच की प्रदेश स्तरीय बैठक होगी। इस बैठक को आगामी 2 अक्टूबर को जन सुराज के राजनीतिक दल बनने के पूर्व एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है ।



इसकी सफलता को लेकर प्रदेश भर में सक्रियता बढ़ी हुई है। विचार मंच के कार्यकर्ता व अधिकारी निरंतर बैठकें कर रहे हैं। नवादा से लगभग 250 जन सुराजी साथियों का दस्ता 14 सितंबर को पटना के लिए रवाना होगा। इसके लिए तैयारी हो रही है। लोगों से जनसंपर्क किया जा रहा है। प्रखंड स्तर पर संवाद सारथी बने सहयोगियों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।

 


 


No comments