Header Ads

Breaking News

Nawada News : राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई बूथों के युक्तिकरण व स्थानारंतरण की जानकारी

  


राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई बूथों के युक्तिकरण व स्थानारंतरण की जानकारी


नवादा लाइव नेटवर्क।


मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नवादा आशुतोष कुमार वर्मा ने गुरुवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। 

  


समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर युक्तिकरण का काम पूरा कर लिया गया है। 237-नवादा विधान सभा में बूथ संख्या-314 पटेल भवन के दायां भाग के उत्तरी भाग, 329-नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, सूर्यमंदिर नवादा मध्य भाग, 348-उर्दू प्राथमिक विद्यालय, अंसार नगर, नवादा शामिल है।

 


साथ ही जीर्ण-शीर्ण भवन वाले मतदान केंद्रों को नए भवन में स्थानांतरित किया गया है, जिसमें 238-गोविंदपुर विधान सभा में बूथ संख्या-38 मध्य विद्यालय रोह, पूर्वी भाग, 39-मध्य विद्यालय रोह पश्चिमी भाग शामिल है। प्रखंड कौआकोल में बूथ संख्या-219 प्राथमिक विद्यालय बरवाडीह उत्तरी भाग, 220-प्राथमिक विद्यालय बरवाडीह दक्षिणी भाग, 300-डॉ. भीमराव अम्बेदकर भवन प्रखंड परिसर कौआकोल के बूथों का परिवर्तन किया गया। बताया गया कि प्रस्तावित मतदान केंद्रों की सूची आयोग को उपलब्ध कराया जाना है। प्रस्तावित सूची पर उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के द्वारा सहमति दी गई।

 


बैठक में वारिसलीगंज के विधायक प्रतिनिधि, बहुजन समाज पार्टी नवादा, भाजपा, जदयू, लोजपा, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल कांग्रेस आदि के प्रतिनिधि के साथ-साथ उप विकास आयुक्त नवादा, अपर समाहर्त्ता नवादा, डीसीएलआर नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, उप निर्वाचन पदाधिकारी के सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।








No comments