Crime News : हाथों में कट्टा लिए वायरल हुआ युवक का तस्वीर, पुलिस ने साथी समेत दबोचा, कट्टा भी बरामद
हाथों में कट्टा लिए वायरल हुआ युवक का तस्वीर, पुलिस ने साथी समेत दबोचा, कट्टा भी बरामद
नवादा लाइव नेटवर्क।
हाथों में हथियार लिए एक युवक का तस्वीर वाट्सएप ग्रूप में वायरल होने के बाद नवादा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसका एक साथी भी पुलिस की पकड़ में आया है। उक्त कट्टा को भी बरामद कर लिया गया है।
मामला कुछ यूं है कि हाथ में कट्टा लिए हुए एक युवक का तस्वीर व्हाट्सएप ग्रुप वायरल हो रहा था। रविवार को तस्वीर नवादा पुलिस के पास में पहुंची थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिनव धीमान ने सीडीपीओ रजौली गुलशन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कार्रवाई का आदेश दिया था। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 5 घंटे के भीतर ही वायरल तस्वीर में दिख रहे युवक अमर कुमार, उम्र-19 वर्ष, पिता-सुनील राम, घर-देवरा, थाना-अकबरपुर, जिला-नवादा को गिरफ्तार किया। उसके साथ ही बंटी कुमार, उम्र 18 वर्ष, पिता-मनोज राम, ग्राम-भट्टा, थाना-रोह, जिला-नवादा को भी गिरफ्तार किया।
इस बाबत एसडीपीओ रजौली द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि बंटी के द्वारा अमर को कट्टा दिया गया था। युवकों की गिरफ्तारी व आर्म्स की बरामदगी के बाबत अकबरपुर थाना में कांड संख्या 394-24 दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है। सीडीपीओ के अनुसार एक देसी कट्टा और एक एंड्रॉयड टेक्नो कंपनी का मोबाइल की बरामदगी उक्त युवकों के पास से की गई है। छापामारी दल में अकबरपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार सैनी, सब इंस्पेक्टर नवनीत कुमार सहित पुलिस के जवान शामिल थे।
No comments