Header Ads

Breaking News

Nawada News : दशहरा मेला को ले नवादा के डीएम-एसपी हैं चौकन्ना, विधि-व्यवस्था बनाए रखने को शहर में निकाला फ्लैग मार्च

 


दशहरा मेला को ले नवादा के डीएम-एसपी हैं चौकन्ना, विधि-व्यवस्था बनाए रखने को शहर में निकाला फ्लैग मार्च


नवादा लाइव नेटवर्क।


पूजा पंडालों का पट खुलने के साथ ही जिले में दशहरा मेला शुरू हो गया है। मेला के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें डीएम आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान भी शामिल हुए।

 


समाहरणालय परिसर से आयोजित फ्लैग मार्च अस्पताल रोड होते हुए केएलएस कॉलेज तक, इंदिरा गॉधी चौक से स्टेशन रोड, सोनरपट्टी रोड होते हुए मास्तानगंज तक, मस्तानगंज से अंसार नगर होते हुए सद्भावना चौक तक एवं गोंदापुर से नारदीगंज रोड से विजय बाजार होते हुए समाहरणालय पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान लोगों से त्यौहार में शांति व सद्भाव बनाए रखते हुए मिलजुल कर दशहरा मनाने की अपील की गई।


बता दें कि दशहरा मेला को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा चाक चौबंद किया गया है। 375 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। सीसीटीवी एवं ड्रोन से मेला क्षेत्र पर नजर रखी जायेगी। असामाजिक तत्वों पर पर प्रशासन की सख्त नजर रहेगी। डीएम द्वारा बताया गया कि सभी पूजा पंडालों में एवं भीड़-भाड़ इलाकों में पुलिस पदाधिकारी एवं जोनल दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

फ्लैग मार्च कार्यक्रम में गोपनीय प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, डीएसपी नवादा सदर, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी के साथ-साथ काफी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे। 

  



No comments