Nawada News : दशहरा मेला को ले जिला प्रशासन ने जारी किया महत्वपूर्ण टेलीफोन व मोबाइल नंबर
दशहरा मेला को ले जिला प्रशासन ने जारी किया महत्वपूर्ण टेलीफोन व मोबाइल नंबर
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण व उल्लास के माहौल में मनाया जा रहा है। डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में बज्र वाहन, अग्निशमन, मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम तैयार है।
जिला नियंत्रण कक्ष दिनांक 09.10.2024 से दुर्गा पूजा त्योहार सम्पन्न होने तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा। जिसका दूरभाष संख्या 06324-212261 है। इसके अलावे अनुमंडल नियंत्रण कक्ष, थाना नियंत्रण कक्ष एवं अस्थायी नियंत्रण कक्ष 05 स्थलों पर बनाया गया है।
साथ ही डीएम-एसपी द्वारा संयुक्त रूप से सभी जिलेवासियों से निवेदन किया गया है कि दशहरा मेला के दौरान अपने-अपने बच्चों और वृद्धजनों के पॉकेट में अपना पूरा पता एवं फोन नंबर लिखकर डाल दें। ताकि यदि कोई बच्चा/वृद्धजन रास्ता भटक/भूल जाते हैं तो जिला प्रशासन उनके पते और फोन नम्बर के माध्यम से उनके परिवारजनों से मिलाने का प्रयास कर सके।
इसके साथ आमजनों से अपील किया गया है कि कृपया दशहरा का यह पावन त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण रूप से मनाएं तथा शांति व्यवस्था बनाएं रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। कृपया अफवाहों से बचें। डीएम-एसपी ने सभी को दुर्गा पूजा की सुभकामनाएं दी है।
जानिए महत्वपूर्ण नंबर...
जिला नियंत्रण कक्ष, नवादा-06324-212261
पुलिस नियंत्रण कक्ष, नवादा-06324-212263
अनुमंडल नियंत्रण कक्ष नवादा सदर-06324-212238/6287891486
अनुमंडल नियंत्रण कक्ष रजौली-9431870496
स्वास्थ्य विभाग नियंत्रण कक्ष नवादा-06324-217472/217579
स्वास्थ्य विभाग नियंत्रण कक्ष रजौली-7903777730
अग्निशाम नियंत्रण कक्ष नवादा-06324-212586
विद्युत प्रमंडल नवादा नियंत्रण कक्ष-7033095811
विद्युत प्रमंडल रजौली नियंत्रण कक्ष-7369001361
मद्य निषेध नियंत्रण कक्ष नवादा-8544424181
No comments