Nawada News : डॉ. राधाकृष्णन ,पं.मदन मोहन मालवीय और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का हुआ अनावरण, पूर्व विधायक कौशल-पूर्णिमा के साथ शिक्षाविद डॉ. अनुज रहे मुख्य अतिथि
डॉ. राधाकृष्णन, पं.मदन मोहन मालवीय और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का हुआ अनावरण, पूर्व विधायक कौशल-पूर्णिमा के साथ शिक्षाविद डॉ. अनुज रहे मुख्य अतिथि
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा के रोह प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, घोराही के प्रांगण में बुधवार को समारोह आयोजित कर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अरुण कुमार कौशिक को विदाई दी गई। आयोजन में मुख्य अतिथि नवादा और गोविंदपुर के पूर्व विधायक कौशल यादव एवं श्रीमती पूर्णिमा यादव तथा मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के अध्यक्ष डॉ. अनुज सिंह शामिल हुए।
विद्यालय परिसर में डॉ. भीम राव अंबेडकर जी की मूर्ति का अनावरण पूर्व विधायक कौशल यादव ने किया। जबकि महान शिक्षाविद् एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के मूर्ति का अनावरण पूर्व विधायक श्रीमती पूर्णिमा यादव जी ने किया। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक और महान समाजसेवी पंडित मदन मोहन मालवीय के मूर्ति का अनावरण मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह के द्वारा किया गया।
इस समारोह की अध्यक्षता कर रहे कृष्ण कुमार प्रभाकर, विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अरुण कुमार कौशिक एवं वर्तमान वर्तमान प्रधानाध्यापक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति हुई। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के अध्यक्ष डॉ. अनुज सिंह ने कहा कि इन तीनों महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित करना इस विद्यालय के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए एक बहुत बड़ा और सराहनीय कार्य है। इसकी जितनी सराहना की जाए कम है। उन्होंने इसके लिए विद्यालय परिवार को बधाई दिया और इतनी ऊंची सोच रखने के लिए सेवानिवृत प्रधानाध्यापक अरुण कुमार कौशिक जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा की इन तीनों महान विभूतियां के भारत देश के लिए योगदान को यह देश कभी नहीं भूलेगा। डॉ. अनुज ने शिक्षा के क्षेत्र में मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के योगदान की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिला के विकास के लिए शिक्षा के क्षेत्र में हमने कई शिक्षण संस्थान और कई ऐसे कोर्स का संचालन किया जो आज भी नवादा जिला में सिर्फ माडर्न शैक्षणिक समूह की संस्थाओं में है। इससे नवादा जिला के विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं और आने वाला समय में नवादा जिला को विश्वविद्यालय भी मिलने जा रहा है जो नवादा जिला के शैक्षणिक क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक कौशल यादव ने कहा कि गोविंदपुर हमारा और हमारे परिवार की कर्मभूमि रही है और गोविंदपुर सहित पूरा नवादा जिला को हमेशा प्रयास करके की नई ऊंचाई तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि मैं जात-पात की राजनीति नहीं कर समाज के विकास के लिए काम करता हूं और जनता से आह्वान किया कि आप सभी को भी जाति धर्म से ऊपर उठकर समाज के विकास के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने बहुत विकास का कार्य अबतक हमने किया है और यदि फिर से मौका मिला तो मैं समाज के और गोविंदपुर के विकास के लिए और अधिक प्रयास करूंगा। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं पंडित मदन मोहन मालवीय के योगदान को भी समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ,पंडित मदन मोहन मालवीय और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की मूर्ति का अनावरण करने के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक के प्रति आभार जताया और कहा कि आप सभी ने बहुत सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इन सभी महापुरुषों ने भारत देश के लिए ऐसा काम किया जो शायद कोई भी नहीं किये है। इन्होंने विस्तार से सभी महापुरुषों के बारे में उपस्थित जन समूह को बताया। समारोह को संबोधित करते हुए पत्रकार साकेत बिहारी ने कहा कि यह बहुत सराहनीय कार्य है और ऐसे महान विभूति की प्रतिमा विद्यालय में स्थापित करके छात्र और समाज को एक नई प्रेरणा दिया। समाज को आगे बढ़ाने में इन तीनों विभूतियों ने बहुत बड़ा योगदान दिया था।
समाजसेवी अनिल कुमार ने इस कार्य के लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूर्व विधायक कौशल जी ने गोविंदपुर के विकास के लिए बहुत प्रयास किया है और इसके लिए ये धन्यवाद के पात्र हैं। कार्यक्रम को शिक्षाविद प्रोफेसर बच्चन कुमार पांडे ने भी संबोधित किया और इसकी सराहना की। कार्यक्रम में सेवानिवृत प्रधानाध्यापक अरुण कुमार कौशिक को विदाई भी दी गई। विद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यार्थियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर विदाई दिया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में समाजसेवी कृष्ण कुमार प्रभाकर की बड़ी भूमिका रही। इस समारोह में शामिल होने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापिका श्रीमती सियावति कुमारी ने सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया। विद्यालय के शिक्षकगण मीरा कुमारी वर्मा ,चंपा कुमारी ,पूनम कुमारी, गीता कुमारी ,सबातउल्लाह, कमलेश कुमार सहित सभी छात्राओं ने भारी मन से सेवानिवृत प्रधानाध्यापक अरुण कुमार कौशिक को विदा किया। समारोह में सैकड़ों ग्रामीण सहित विद्यालय के सभी बच्चे और शिक्षकगण मौजूद थे।
No comments