Header Ads

Breaking News

Pacs Election : नवादा जिले के 4 प्रखंडों ने पैक्स चुनाव को ले मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 85 हजार वोटरों ने किया मतदान

 


नवादा जिले के 4 प्रखंडों ने पैक्स चुनाव को ले मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 85 हजार वोटरों ने किया मतदान

नवादा लाइव नेटवर्क।

सूबे में जारी पैक्स चुनाव के तीसरे चरण और नवादा जिले में दूसरे चरण में शुक्रवार 29 नवंबर को चार प्रखंडों अकबरपुर, नवादा सदर, नारदीगंज एवं रोह में मतदान हुआ। चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रहा।

कुल 85 हजार 528 वोटर्स के द्वारा मतदान किया गया। सुबह 07ः00 बजे से ही मतदान केन्द्रों पर वोट डालने को लेकर काफी भीड़ उमड़ रही थी। मतदान सुबह से ही शुरू हो गया और बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे।

जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मतदान केन्द्रों पर पीसीसीपी, सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए थे। जिला प्रशासन के द्वारा सभी बूथों पर मतदाताओं के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थी।

जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना के मुताबिक अकबरपुर में 63.1 प्रतिशत, नवादा सदर में 64.87 प्रतिशत, नारदीगंज में 64.19 प्रतिशत और रोह में 61.19 प्रतिशत औसतन 63.34 प्रतिशत मतदान हुआ। शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न हुआ।

 जिन प्रखंडों में मतदान हुआ उनमें अकबरपुर प्रखंड के वोटों की गिनती इंटर स्कूल रजौली में और शेष के वोटों की गणना केएलएस कॉलेज नवादा में शनिवार को होगी। इसी दिन सभी परिणाम सामने आ जाएगा।

No comments