Crime News : नवादा नगर में दिनदहाड़े युवक को करीब से सिर में मारी गोली, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस, मामला...!
नवादा नगर में दिनदहाड़े युवक को करीब से सिर में मारी गोली, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस, मामला...!
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा नगर के नवीन नगर मोहल्ले में शुक्रवार की दोपहर बड़ी घटना हुई। जहां, एक युवक के सिर में नजदीक से गोली मारी गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
क्या है मामला...!
यह घटना नवादा के नवीन नगर इलाके में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने एक युवक की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कादिरगंज थाना क्षेत्र के अतौआ गांव निवासी बीरेश सिंह के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल की। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है। बदमाशों ने युवक के कनपटी में सटाकर गोली चलाई, जिससे उसकी मौत हो गई।
जानिए पूरा घटनाक्रम...!
बताया जा रहा है कि मृतक युवक की उम्र करीब 18 साल थी। वह पढ़ाई कर रहा था। अपने गांव में ही रहा करता था। आर्मी_सिपाही आदि में बहाली के लिए दौड़ की प्रैक्टिस भी किया करता था। आज वह अपने ग्रामीण दोस्त के साथ घर से नवादा पहुंचा था। घटना के वक्त गांव का दोस्त भी था।
पुलिस उसके साथ रहे दोस्त को भी पूछताछ के लिए ले गई है। कुछ अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिए जाने की बात सामने आ रही है।
प्रेम प्रसंग का विवाद हो सकता है वजह...!
प्रारंभिक तौर पर घटना को प्रेम_प्रसंग से जोड़कर पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है। वैसे सच क्या है, पुलिस अनुसंधान में ही सामने आ सकेगा। लोग बताते हैं कि नवीन नगर का इलाका प्रेम प्रसंग से जुड़े विवादों और झड़प का हॉट स्पॉट बन गया है। इलाके में ट्यूशन और कोचिंग सेंटर होने के कारण युवकों के बीच टकराव की घटनाएं होती रहती है। यह, अलग बात है कि मामला पुलिस तक नहीं पहुंच पाता है।
फिलहाल, घटना के बाद युवक के घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है। नवादा पुलिस द्वारा सोशल साइट एक्स पर जारी बयान में कहा गया है कि एफएसएल टीम को साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी। अग्रेत्तर अनुसंधान जारी है।
इधर, परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़ गए हैं। इनलोगों की मांग है कि पहले अपराधियों की गिरफ्तारी हो, फिर पोस्टमार्टम कराएंगे। एसपी अभिनव धीमान खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
No comments