Header Ads

Breaking News

Nawada News : 5 करोड़ की लागत से कौआकोल में बनेगा 30 बेड का अस्पताल, विधायक मो. कामरान का प्रयास रंग लाया

 

प्रतीकात्मक तस्वीर

5 करोड़ की लागत से कौआकोल में बनेगा 30 बेड का अस्पताल, विधायक मो. कामरान का प्रयास रंग लाया

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले के कौआकोल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प जल्द होगा। सरकार के स्तर से कौआकोल सीएचसी के नए भवन का निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है। 5 करोड़ से ज्यादा की राशि से इसका निर्माण होगा। 


कुल 30 बेड के अस्पताल के नए भवन के निर्माण की स्वीकृति मिली है। निर्माण के लिए टेंडर का प्रकाशन भी कर दिया गया है। बिहार चिकित्सा सेवाएं और आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा टेंडर का प्रकाशन किया गया है।

टेंडर की औपचारिकता पूरी होने यानी संवेदक का चयन होने के बाद निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। जो टेंडर का प्रकाशन किया गया है उसके अनुसार संवेदक को 9 महीने में काम पूरा करना देना होगा। यानी कि सबकुछ ठीक_ठाक रहा तो नए साल 2025 में कौआकोल के लोगों को बेहतर सुविधा युक्त अस्पताल मिल जाएगा। 

विधायक मो. कामरान के प्रयासों से कौआकोल सीएचसी के नए भवन निर्माण की स्वीकृति मिल सकी है। विधायक मो. कामरान ने कहा कि चुनाव के वक्त जनता से जो भी वायदा किया, एक_एक कर पूरा करने का प्रयास लगातार जारी रहा। खुशी है कि सीएचसी के नए भवन का निर्माण भी अब हो जाएगा।


No comments