Header Ads

Breaking News

Nawada News : गरीब ललमुनि राजवंशी की मौत पर डॉ. अनुज ने जताया दुख, पीड़ित परिजनों से मिलकर दी सांत्वना, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन


गरीब ललमुनि राजवंशी की मौत पर डॉ. अनुज ने जताया दुख, पीड़ित परिजनों से मिलकर दी सांत्वना, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा सदर प्रखंड के महुली पंचायत के करनी महुली गांव  निवासी ललमुनी राजवंशी की मृत्यु गंभीर बीमारी से पिछले दो दिनों पूर्व हो गई थी। आर्थिक रूप से काफी कमजोर इस परिवार की सहायता के लिए मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के निदेशक,समाजसेवी डॉ. अनुज सिंह आगे आए हैं। मौत की सूचना पर डॉ. अनुज करनी महुली गांव पहुंचकर मृतक परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया। तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

ज्ञात हो कि स्व. ललमुनी राजवंशी के परिवार स्थिति बिल्कुल दयनीय है। मृतक अपने परिवार का जीविकोपार्जन गांव में ही दूसरे के यहां मजदूरी करके किया करते थे। अपने घर के एकमात्र कमाउ सदस्य थे। यहां तक कि उनकी मृत्यु के बाद परिवार के पास दाह संस्कार के लिए पैसे नहीं थे। किसी तरह से पूरे गांव के सहयोग से मृतक का दाह संस्कार किया गया था। 

इसकी जानकारी जब डॉ. अनुज को मिली तो तत्काल उस परिवार से मिलकर इस दुख की घड़ी में साथ रहने का आश्वासन दिया और परिजनों से बात कर मृतक के श्राद्ध कर्म हेतु 10 हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान किया।

 डॉ अनुज ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि यह समय धैर्य रखने का है। मॉडर्न समूह आपके साथ खड़ा है ,आगे जो भी संभव होगा सहायता प्रदान किया जाएगा। मॉडर्न हमेशा जात-पात से आगे उठकर गरीबों की सहायता करने में आगे रहा है। संवेदना प्रकट करने वालों में समाजसेवी अनिल कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह सहित कई लोग शामिल थे।



No comments