Political News : अंबेडकर साहब पर टिप्पणी के खिलाफ नवादा में कांग्रेस का विरोध मार्च, अमित शाह का पुतला फूंका
अंबेडकर साहब पर टिप्पणी के खिलाफ नवादा में कांग्रेस का विरोध मार्च, अमित शाह का पुतला फूंका
नवादा लाइव नेटवर्क।
बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किए गए कथित अपमान के विरोध में शुक्रवार को नवादा जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में विरोध मार्च निकला गया और अमित शाह का पुतला दहन किया गया।
पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह के नेतृत्व में अमित शाह का पुतला दहन टाउन थाना नवादा के समीप जलाया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोदी/बीजेपी के गृहमंत्री अमित शाह ने "अंबेडकर" का नाम लेने को फैशन बताकर मज़ाक बनाया। अमित शाह ने कहा_अंबेडकर का नहीं..भगवान का नाम लेना चाहिये..उससे स्वर्ग मिलता है।
देखें वीडियो...!
अंबेडकर की भगवान से तुलना करके..अम्बेडकर को भगवान से हीन, हकीर, तुच्छ,निकृष्ट कहने-बताने की ये कोशिश, बहुत ही धूर्त और शर्मनाक है। अमित शाह का इस तरह मज़ाक-मखौल उड़ानेवाले अंदाज में अम्बेडकर का नाम लेना..,अंबेडकर का अपमान है।
अंबेडकर का नाम लेने को फैशन बताना, अंबेडकर को मानने वालों का अपमान है। जिनके अंबेडकर मसीहा थे, उन दलितों, आदिवासियों, शोषितों, पिछड़ों का अपमान है। धर्म को आधार बनाकर इस प्रकार का बयान देना अंबेडकरवादियों की भावना को आहत करना है। कांग्रेस पार्टी और इनके कार्यकर्ता अंबेडकर और उनके संविधान को बचाने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं।
मौके पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान, रजौली प्रखंड अध्यक्ष राम रतन गिरी, काशीचक प्रखंड अध्यक्ष सकलदेव सिंह, नरहट प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी कृष्ण कुमार प्रभाकर, अक्षय कुमार उर्फ गोरे लाल सिंह, बिनोद कुमार पप्पू, मिथिलेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, विनोद कुमार, वरिष्ठ कांग्रेसी श्याम सुंदर प्रसाद कुशवाहा, सत्येंद्र कुमार, राकेश कुमार, फकरुद्दीन अली अहमद, संजय सिंह, वारसलीगंज नगर अध्यक्ष द्रोण कुमार, कुणाल कुमार, धनंजय कुमा, प्रवीण कुमार, सुधीर कुमार, मोहम्मद इकबाल, मनोज यादव आदि लोगों उपस्थित थे।
No comments