Header Ads

Breaking News

Bihar News : मुख्य डाक महाध्यक्ष बिहार अनिल कुमार हुए सेवानिवृत, जाते_जाते नवादा में नए पासपोर्ट कार्यालय का किया उद्घाटन


मुख्य डाक महाध्यक्ष बिहार अनिल कुमार हुए सेवानिवृत, जाते_जाते नवादा में नए पासपोर्ट कार्यालय का किया उद्घाटन

नवादा लाइव नेटवर्क।

बिहार के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार शुक्रवार को सेवानिवृत हो गए। विदाई के पूर्व उन्होंने नवादा डाक मण्डल के पासपोर्ट सेवा केंद्र के नवीनीकृत कार्यालय का उद्घाटन किया। प्रधान डाकघर नवादा के प्रांगण में स्थित भवन का ऑनलाइन उद्घाटन मुख्य डाक महाध्यक्ष द्वारा किया गया। 

 बताते चलें कि प्रधान डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र, वर्षों से आम जनता को सेवा प्रदान कर रहा है। यहां प्रतिदिन सैंकड़ों लोग अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए आते हैं। नए भवन से यहां आने वाले लोगों की सुविधाओं में विस्तार हुआ है।

इस मौके पर मुख्य डाक महाध्यक्ष ने कहा कि अब यहां के लोग और भी सुगमता से पूरी सहूलियत के साथ अपना पासपोर्ट का काम करा सकेंगे, और अपने परिजनों का पासपोर्ट बनवा सकेंगे।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि, नवादा जिला में प्रतिदिन सैकड़ो का अपने पासपोर्ट बनवाने के लिए या इससे जुड़े कार्यों की जानकारियां प्राप्त करने के लिए आते हैं। अब इस भवन के नवीनीकृत हो जाने से लोगों को काफी सुविधाएं मिलने लगेगी।

आज अनिल कुमार डाक विभाग की सेवा को पूरा कर सेवा निवृत भी हो रहे थे। इस क्षण को देख सभी लोग भावुक भी हो रहे थे। मौके पर, मुख्य डाक महाध्यक्ष ने ऑनलाइन तरीके से ही लोगों से जुड़े और उनसे संवाद किया।

नवादा के डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी के साथ साथ दर्जनों अधिकारी कर्मचारी ऑनलाइन जुड़े हुए थे। साथ ही नवादा के दूर दराज से आये हुए कई नागरिक, महिलाएं, बच्चे भी जुड़े हुए थे।

सरकारी सेवा के आखिरी दिन भी वे पूरी सिद्दत के साथ जनसेवा करते दिखे। विदाई मौके पर अपने संबोधन के दौरान वे कई बार भावुक भी हुए।

उन्होंने डाक विभाग के तमाम सहकर्मियों का आभार प्रकट किया और कहा कि सेवा निवृत के बाद भी लोगों की सेवा करते रहेंगे।

 उन्होंने बताया कि विगत 03 माह में पूरे बिहार में अनगिनत कार्य हुए है। कई सारे सरकारी भवन का जीर्णोद्धार किया गया। कई सारे भवन को सुन्दर बनाया गया। पूरे बिहार में सैकड़ों डाकघर खोले गए है, ताकि लोगों को सहूलियत हो सके। इधर दो माह के भीतर 30 से भी अधिक नए डाकघर खोले गए।

 प्रत्येक पंचायत भवन में डाकघरों को शिफ्ट किया गया ताकि लोगों को दूर नहीं जाना पड़े। श्रीकुमार ने अपने कार्यकाल में लगातार अपने कार्यों से लोगों के दिलो पर राज किया। डाक विभाग में रहते हुए डाकघर की योजनाओं के माध्यम से आम जनता की खूब सेवा की।

 श्रीकुमार ने बताया कि यह उनके लिए गौरव का विषय है कि उन्हें डाक विभाग के माध्यम से लोगों की सेवा करने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि डाक निर्यात केंद्र के माध्यम से विगत कुछ माह में ही 2000 से भी अधिक लोग निर्यातक बनकर लाखों कमा रहे हैं।

 नवादा में भी 20 से अधिक लोग निर्यातक बन गए है और अपने सामाम को विदेशो में निर्यात कर रहे है। डाक विभाग में कार्य करते हुए उन्हें हर तबके हर वर्ग के लोगों की मदद करने का मौका मिला। उन्होंन सभी डाककर्मी से भी आग्रह किया कि, आप बहुत ही खुसनसीब हैं कि डाक विभाग लोगों की सेवा करने का मौका दे रहा है। 

आज पासपोर्ट सेवा केंद्र के नवीनीकृत भवन का उद्द्घाटन करते हुए, उन्होंने पूरे नवादा जिले के तमाम नागरिकों का आभार प्रकट किया। 

उद्द्घाटन मौके पर डाक अधीक्षक नवादा नीरज कुमार चौधरी, सहायक डाक अधीक्षक विकास कुमार, ज़िला पार्षद विनीता मेहता, निरीक्षक रवि प्रकाश, राहुल कुमार, उपडाकपाल अजय कुमार, मार्केटिंग हेड जितेंद्र कुमार, डाक सहायक अभिषेक कुमार, सोनू कुमार व अन्य डाक कर्मियों के साथ साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।





No comments