Header Ads

Breaking News

Nawada News : प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों का होगा सर्वे, 10 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगा सर्वे का काम


प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों का होगा सर्वे, 10 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगा सर्वे का काम

डीएम नवादा रवि प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

 नवादा लाइव नेटवर्क।

 डीएम, नवादा रवि प्रकाश ने मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के बारे में विस्तार से चर्चा की। बताया कि आवास योजना का लाभ वर्ष 2016 से देय है। वर्तमान में वित्तीय वर्ष 2018 में आवास प्लस सूची के आधार पर निर्मित प्रतीक्षा सूची के आलोक में आवास का लाभ दिया जा रहा है।

विगत कुछ वर्षों में नये परिवारों का निर्माण हुआ है जो योग्य है तथा कुछ पूर्व के योग्य लाभुकों का नाम भी प्रतीक्षा सुची से छुटे हुए हैं। अतः वैसे नये योग्य परिवारों तथा छुटे हुए योग्य लाभुकों को प्रतीक्षा सूची में जोड़ने हेतु सर्वेक्षण दिनांक 10.01.2025 से प्रारम्भ की जायेगी। आवास ऐप पर सर्वेक्षण की समय सीमा 31.03.2025 तक निर्धारित की गई है। 

आवास सर्वेक्षण ग्रामीण आवास सहायक के द्वारा किया जायेगा तथा वैसे पंचायत जहां ग्रामीण आवास सहायक प्रभार में हैं, वहां पंचायत रोजगार सेवक तथा पंचायत सचिव के द्वारा सर्वेक्षण किया जाएगा। जिसका सर्वेक्षणकर्ता के रूप में निबंधन एवं ईकेवाईसी किया गया है। लाभार्थियों के सर्वेक्षण के दौरान ईकेवाईसी करवाई जायेगी तथा गड़बडी पाये जाने पर सर्वेक्षणकर्ता व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार माने जाएंगे।

      सर्वेक्षण हेतु वैसे परिवार जो आश्रय विहीन हैं, बेसहारा एवं भीख माँगकर जीवन यापन करने वाले परिवार, हाथ से मैला ढोने वाले आदिम जनजाति समूह तथा वैधानिक रूप से मुक्त कराये गये बंधुआ मजदुर स्वतः अंतरवेशन के पात्र होगें।

    सर्वेक्षण हेतु कुल 11-अपात्रता का मापदंड रखा गया है...! 

           पक्का मकान हो, मोटरयुक्त तीन पहिया/चौपहिया वाहन हो, मशीनी की तीन पहिया/चौपहिया कृषि उपकरण, 50 हजार रूपये अथवा अधिक ऋण सीमा वाले, वे परिवार जिनका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो, सरकार के पास पंजीकृत गैर कृषि उद्यम वाले परिवार, वे परिवार जिनका कोई सदस्य 15 हजार रूपये से अधिक प्रति माह कमा रहा हो, आयकर देने वाले परिवार, व्यवसाय कर देने वाला परिवार, वे परिवार जिनके पास 2.5 एकड या इनसे अधिक सिंचित भूमि हो,  05-एकड़ से अधिक असिंचित भूमि हो।

 उपरोक्त प्रायोजित सर्वेक्षण के आलोक में 07.01.2025 को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सभी सर्वेयर यथा आवास कर्मी, पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत सचिव तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया है। नवादा जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा कुल 182-सर्वेयर के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है। नवनिर्मित योग्य परिवारों एवं छुटे हुये योग्य लाभुकों का सर्वेक्षण 10.01.2025 से नवादा जिला में प्रारम्भ करते हुए निर्धारित समय सीमा मे पूर्ण किया जायेगा।

 

उक्त प्रेस वार्ता में उप विकास आयुक्त नवादा श्रीमती प्रियंका रानी, निदेशक डीआरडीए धीरज कुमार सिन्हा, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार, सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।
 

No comments