Nawada News : अग्नि पीड़ित परिवारों से मिले डॉ अनुज, किया आर्थिक सहयोग, आगे भी हर संभव मदद का दिया भरोसा
अग्नि पीड़ित परिवारों से मिले डॉ अनुज, किया आर्थिक सहयोग, आगे भी हर संभव मदद का दिया भरोसा
नवादा लाइव नेटवर्क।
जिले के नारदीगंज बाजार में पिछले सप्ताह आग लगानी की एक बड़ी घटना हुई थी। शनिवार की रात नारदीगंज बाजार के वार्ड संख्या 10 एवं 11 के बीच सड़क किनारे पांच दुकान में अज्ञात कारणों से आग की लपटें उठती दिखाईं पड़ी थी। जब तक लोग जुटते और आग को बुझाने का प्रयास करते तबतक आग विकराल रूप धारण कर चुका था। देखते ही देखते सभी दुकाने जलकर राख हो गई थी।
जानकरी के बाद नवादा के जाने-माने समाजसेवी शिक्षाविद डॉ अनुज सिंह अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। पीड़ित परिवारों से मिलकर अग्निकांड से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली।
देखें वीडियो...!
बताया गया कि इस अग्निकांड में मो. शाहिद सब्जी विक्रेता, मो. छोटू मियां सब्जी विक्रेता, मो. लाल मुनी मियां सब्जी विक्रेता, श्री सुनील चौरसिया पान विक्रेता और श्री अनिल चौरसिया पान विक्रेता की दुकानें जली है। पान दुकान एवं सब्जी दुकान में आग लगने से साधारण व्यवसाय करने वाले इन परिवार को हजारों की क्षति हुई थी।
इस दुख दर्द में पीड़ित लोगों से मिलकर डॉ अनुज ने आर्थिक सहयोग किया ताकि पुनः ये लोग अपना व्यवसाय को शुरू कर सके और परिवार की जीवकोपार्जन के लिए उचित व्यवस्था कर सके।
पीड़ितों से मिलने के बाद डॉ अनुज ने कहा कि आग लगने की घटना की जांच प्रशासन को करनी चाहिए और उचित मुआवजा देनी चाहिए। घटना के प्रत्यक्षदर्शी एक दुकानदार ने कहा कि हम शबे बरात की तैयारी में लगे थे। इस हादसे में हमारा बड़ा नुकसान हुआ है।
डॉ अनुज ने आश्वासन दिया कि वह पीड़ितों के साथ खड़े रहेंगे। उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। बता दें कि घटना के बाद उन्होंने प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच करवाने की बात भी कही।
No comments