Header Ads

Breaking News

Education News : अब नवादा में भी तैयार होंगे इंजीनियर-डॉक्टर, आरपीएस स्कूल ने फिजिक्स वाला के साथ मिलकर किया है यह तैयारी

 


अब नवादा में भी तैयार होंगे इंजीनियर-डॉक्टर, आरपीएस स्कूल ने फिजिक्स वाला के साथ मिलकर किया है यह तैयारी

वर्ग सात से ही बच्चो को मिलेगी ये सुविधा, एक क्लास में 40 बच्चों का ही होगा नामांकन

नवादा लाइव नेटवर्क।

बिहार के नवादा जिले के महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थानों में से एक आरपीएस नवादा एक नये अध्याय को शुरू करने जा रहा है। देश के चर्चित प्लेटफार्म फिजिक्स वाला (पीडब्लू) के साथ स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोगाम के तहत सेंटर खोलने जा रहा है। 

इस संबंध में स्कूल के निदेशक ई. रंजय कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि हम पहले से हीं इंजीनियरिंग और मेडिकल के लिए बच्चों को शिक्षित करने में लगे हैं। लेकिन हमारी मंशा है कि हम नवादा के बच्चों को सबसे बेहतरीन और बेसिक शिक्षा इन दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवादा में उपलब्ध कराएं। यानि उन्हें बाहर जाने की चिंता से पूरी तरह मुक्त करना है। इसलिए एक मंच पर आते हुये हमने यह पहल की है।

उन्होंने बताया कि फिजिक्सवाला सेंटर की सुविधा वर्ग सात से लेकर बारहवीं तक के बच्चों को मिलेगी। इसमें प्रवेश के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट लिया जायेगा। सप्ताह में चार दिन स्कूल समाप्ति के बाद यह सेंटर बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करायेगा। एक क्लास में 40 बच्चों का नामांकन होगा। दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अंग्रेजी भाषा में होगी।

 इसके अलावा सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि नवादा के अभिभावकों को इन दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए बच्चों को दूर नहीं भेजना होगा। उनके बच्चे घर पर हीं रहेंगे और उन तनाव से भी बच सकेंगे जो अक्सर बच्चों को ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों को दौरान सहनी पड़ती है।

यूपी के प्रयागराज में वर्ष 2016 में अलख पांडे ने फिजिक्सवाला नाम से एक युटयूब चैनल शुरू किया था। भौतिकी विषय को बहुत ही रोचक और नये ढ़ंग से पढ़ाने की वजह से यह चैनल पूरे देश में प्रसिद्ध हो गया। यह एक शैक्षिक प्रौद्योगिकी कंपनी है। यह एक यूनिकार्न कंपनी मानी जाती है। आज देश के कई शहरों में इसका सेंटर संचालित हो रहा है। 

इस मौके पर फिजिक्स वाला के मार्केटिंग हेड(बिहार ) प्रसनजीत कुमार एवम सौरभ राज , टीम लीडर (मार्केटिंग) आलोक तिवारी, सीनियर मार्केटिंग एसोसिएट सौरभ कुमार सिंह, स्कूल की प्राचार्या मौसमी मुखर्जी और उप प्राचार्या कौशिक हल्दर आदि मौजूद थे।







No comments