Political News : भाजपा का स्थापना दिवस 6 को, समारोह को भव्य बनाने में जुटे कार्यकर्ता, एक सप्ताह तक चलेगा कार्यक्रम
भाजपा का स्थापना दिवस 6 को, समारोह को भव्य बनाने में जुटे कार्यकर्ता, एक सप्ताह तक चलेगा कार्यक्रम
नवादा लाइव नेटवर्क।
भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को मनाया जाएगा। समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां की जा रही है। इसी सिलसिले में गुरुवार को प्रदेश से पहुंचे पार्टी नेता पार्टी के पूर्व मंत्री रूपनारायण मेहता ने प्रेस वार्ता कर आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष अनिल मेहता की मौजूदगी में श्रीमेहता ने बताया कि 06 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना हुआ था। प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी हुए। 1980 से लेकर अबतक 45 वर्षों में पार्टी काफी सशक्त हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित हो रहा है।
भारतीय जनता पार्टी निरंतर भारत को अंतरराष्ट्री स्तर पर अपना सभ्यता संस्कृति के साथ सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास से आगे ले जा रहा है।
इस बार 06 अप्रैल को पार्टी के हर जिला कार्यालय को भव्य रूप से सजा कर कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी स्थापना दिवस मनाया जाएगा। फिर 06 से लेकर 07 अप्रैल तक मंडल में स्थापना दिवस मनाएगा।
कार्यकर्ता हर बूथ पर घर_घर जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के यहां भाजपा का झंडा लगाने का कार्य करेंगे। गांव चलो अभियान के तहत 10,11,12 अप्रैल को गांव एवं मुहल्ले में जाकर पार्टी कार्यकर्ता प्रवास करेंगे और एवं नरेंद्र मोदी सरकार के जनहित योजनाओं एवं कार्यों को जनता को बताने का काम करेंगे ।
जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि प्रदेश के द्वारा पार्टी स्थापना दिवस पर जो निर्देश आया है उसे नवादा जिला के सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूरा किया जाएगा ।
भाजपा ही एक ऐसी लोकतांत्रिक पार्टी है, जो देश के हर नागरिक की चिंता करती है। आज इसी कारण से भाजपा निरंतर मजबूत हो रहा है। वक्फ संशोधन बिल पास होने पर नवादा जिला की ओर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत बहुत हार्दिक धन्यवाद देता हूं। इस बिल के पास होने से देश के गरीब अल्पसंख्यकों को उचित मान समान और अधिकार मिलेगा।
प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री शैलेन्द्र शर्मा, अरविंद गुप्ता, पूर्व जिला महामंत्री विजय पांडेय, जिला उपाध्यक्ष बिनोद कुमार भोली, मुकेश कुमार, नीतू गुप्ता, पुनीता बरनवाल, जिला मंत्री उपेंद्र चंद्रवंशी, शिव यादव, ज्योति सिंह, निशा राजवंशी, कोषाध्यक्ष विश्वास सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रियरंजन श्री निवास, शिवरानी केशरी, सुमन कुमार, संजीव कुमार, रामप्रवेश सिंह, चंदन कुमार, रंजन कुमार, राहुल चंद्रवंशी, उपेंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments