Header Ads

Breaking News

Sports News : रोहित राज की कप्तानी में नवादा अंडर-19 टीम घोषित, आदर्श को उप कप्तान की जिम्मेवारी

 


रोहित राज की कप्तानी में नवादा अंडर-19  टीम घोषित, आदर्श को उप कप्तान की जिम्मेवारी

नवादा लाइव नेटवर्क।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में नालंदा में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए नवादा टीम की घोषणा कर दी गई है। नवादा टीम के चयनकर्ता सुभाष प्रसाद एवं विकास कुमार ने मंगलवार को टीम की घोषणा की।

 टीम इस प्रकार है...!

रोहित राज (कप्तान) ,आदर्श पांडे (उप कप्तान), यीशु कुमार ,हर्ष कुमार, सूरज सिंह अमन आर्यन, हर्ष राय ,रोहित कुमार ,विक्रम कुमार, सुभाष कुमार ,अंश तिवारी, विक्रम कुमार ,शुभम कुमार, मोहम्मद शाहरुख ,सचिन यादव, आदित्य आर्यन, राज पांडे एवं मुरारी साव जबकि स्टैंड भाई के रूप में कुमार अभिनीत, सूरज कुमार अंकित कुमार ठाकुर, शिव शंकर राकेश कुमार ,दिवेश कुमार लवकुश कुमार ,सचिन गुप्ता एवं आदित्य राज।


 टीम आज नालंदा के लिए रवाना हो गई। इससे पहले नवादा के सचिव मनीष आनंद सहित जिला संघ के पदाधिकारियों ने हरिशचंद्र स्टेडियम में खिलाड़ियों को पोशाक देकर विदा किया और टीम को जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। 

कल नवादा का पहला मुकाबला गया की टीम से, दूसरा मुकाबला नालंदा की टीम से एवं तीसरा मुकाबला शेखपुरा की टीम से खेला जाना है। इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, सचिव मनीष आनंद, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे, क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, चयनकर्ता सुभाष प्रसाद, विकास कुमार, टूर्नामेंट कमेटी हेड मनीष गोविंद, सुरेश यादव ने भी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन करने की नसीहत के साथ-साथ शुभकामनाएं देते हुए विदा किया।



No comments