Header Ads

Breaking News

Political News : शहर के व्यापारियों से मिले डॉ अनुज, किया जनसंवाद, मिला अपार समर्थन


शहर के व्यापारियों से मिले डॉ अनुज, किया जनसंवाद, मिला अपार समर्थन

विधानसभा चुनाव में नवादा के व्यापारी वर्ग लाएंगे बदलाव

नवादा लाइव नेटवर्क।

आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूत भागीदारी के लिए समाजसेवी व शिक्षाविद डॉ अनुज सिंह लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। जनसंपर्क यात्रा के जरिए वे सभी मतदाताओं को जागरूक करने में लगे हुए हैं। 

इसी कड़ी में वे नवादा नगर के पंपु कल चौक से पुरानी रेलवे स्टेशन, इंदिरा चौक, अस्पताल रोड, गोला रोड होते हुए प्रजातंत्र चौक तक पहुंचकर अपनी पद यात्रा को संपन्न किया।


इस क्रम में पुरानी रेलवे स्टेशन के मैदान में संजय सिंह, गौरी सिंह, रतन ठाकुर, मनीष सिंह, रोहित पासवान ने साथियों के साथ जोरदार स्वागत किया। वहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज नवादा शहर में विकास केवल नाम मात्र रह गया है। पहले के सभी जनप्रतिनिधियों ने जनता के पैसे को लूटकर अपनी झोली भरने का काम किया है।

 जाम की समस्या और इन दिनों नगर के अनेक क्षेत्रों में सीवरेज आदि की खुदाई के कारण यातायात व्यवस्था में शहर की जनता को बहुत अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। 


आजादी के इतने दिनों बीत जाने के बाद भी नवादा शहर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। फुटकर व्यापारियों के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है। शहर में सुबह की सैर करने के लिए कोई निश्चित जगह अभी तक किसी ने नहीं बनवाया है। चुनाव नजदीक आने पर केवल खानापूर्ति की जाती है। 

उन्होंने नवादा नगर के व्यापारियों से आग्रह किया कि एक बार अपने मजबूत इरादे के साथ उन्हें सहयोग करें ताकि नवादा शहर की समस्या को दूर किया जा सके।


 जनसंपर्क यात्रा में आर के प्लाई एंड हार्डवेयर स्टेशन रोड नवादा में प्रोपराइटर प्रदीप कुमार के द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने अपने अभिभाषण में यह भी कहा कि चुनाव जीत के लिए पार्टी की जरूरत नहीं होती है। अगर आप सभी मतदाता जिनके पक्ष में अपना सहयोग करेंगे वही उम्मीदवार जीतेगा। मैं हर मतदाता को यह कहना चाहूंगा कि मेरे लिए आप सब ही मेरी पार्टी हैं। नवादा का विकास तभी होगा जब आप सभी जनता जनार्दन मेरा साथ देगें। 

डॉ अनुज ने जनसंपर्क यात्रा के दौरान स्टेशन रोड में रंजन कुमार, राहुल कुमार एवं उनके साथियों द्वारा स्वागत करने के लिए उन  सभी का आभार प्रकट किया और कहा कि मैं आपको वचन देता हूं कि आपके बीच रहकर आपकी समस्याओं का दूर करने का काम करूंगा। 

 देखें वीडियो...!


इंदिरा चौक के निकट होटल सेलिब्रेशन में नवादा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार से भी मुलाकात किया। उन्होंने भी डॉक्टर अनुज के इस कदम को सराहा एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में सहयोग करने की बात कही। इस तरह से सभी छोटे भरे प्रतिष्ठानों तक जाकर संचालकों से मिलकर उन्होंने आने वाले चुनाव में अपना सहयोग करने की अपील करते दिखे। उनके इस जनसंपर्क यात्रा का चर्चा संपूर्ण नवादा शहर में चल रहा है और इसका प्रभाव निश्चित रूप से चुनाव पर पड़ेगा। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस बार परिवर्तन देखने को निश्चित रूप से मिल सकता है। 

साथ चल रहे लोगों में से डॉ राजेश कुमार सिन्हा ने जनसभा में अपील किया कि आप सभी मिलकर आगामी चुनाव में पूरे तन मन के साथ इनका सहयोग करें एवं अपने क्षेत्र को आगे ले जाने में अपना योगदान दें। 

देखें वीडियो...!


पदयात्रा में सुनील कुमार झा ज्योतिषाचार्य , राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित खेल शिक्षक अलखदेव प्रसाद यादव, युवा नेता चंदन कुमार, समाजसेवी अनिल कुमार सिंह, मोहम्मद आशिक शाह पूर्व वार्ड परिषद भदौनी, विनोद कुमार सिंह पूर्व मुखिया ओरैना, रामचरित्र सिंह पचियाडीह, रोहित पासवान पोस्टमार्टम रोड, रामशरण सिंह ने नेनौरी, प्रमोद कुमार अधिवक्ता पसई ,मौसम कुमार गोनामा, मुकेश सिंह केना, बिपलेंद्र कुमार झिकटौरा ,द्वारिका प्रसाद यादव कौवाकोल, सुमित कुमार,अरुण कुमार,अभय रंजन, पारस कुमार,सोनू कुमार, ईश जी,अनिता कुमारी, निशा कुमारी, मधु देवी ,रेणु देवी ,राधा देवी,सहित हजारों की संख्या में समर्थक भ्रमण करते दिख रहे थे। सभी व्यापारी वर्ग उनके इस जनसंपर्क यात्रा को समर्थन दे रहे हैं और आने वाले विधानसभा में पूरे में तन मन के साथ सहयोग करने की बात कर रहे थे।


No comments