Header Ads

Breaking News

NATO की रूस को दो टूक- Ukraine में सैन्य कार्रवाई तुरंत रोकें

 


यूक्रेन और रूस के बीच जारी तनातनी अब युद्ध में बदल गया है. रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. यूक्रेन पर रूस की कार्रवाई के बाद NATO ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर NATO महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने रूस को अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करने को कहा. NATO ने रूस से जल्द से सैन्य कार्रवाई को रोकने को कहा और यूक्रेन से सेना को वापस बुलाने की हिदायत भी दी. जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि लोकतंत्र हमेशा निरंकुशता पर हावी रहेगा. दमन पर हमेशा स्वतंत्रता की जीत होगी.

नाटो महासचिव ने कहा कि हमारे पास अपने हवाई क्षेत्र की रक्षा करने के लिए 100 से अधिक जेट हाई अलर्ट पर हैं जबकि उत्तर से भूमध्य सागर तक समुद्र में 120 से अधिक जहाज तैनात हैं. गठबंधन को आक्रामकता से बचाने के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे. आगे क्‍या करना है यह तय करने के लिए कल नाटो नेताओं की बैठक होगी.

उन्होंने कहा कि आगे का रास्ता तय करने के लिए कल नाटों के नेता मिलेंगे. NATO महासचिव ने कहा कि हम यूक्रेन के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं.

No comments