Header Ads

Breaking News

Breaking News : तिलैया डैम में डूबने से नवादा के युवक की मौत, दोस्तों के साथ गए थे पिकनिक मनाने

:तिलैया डैम में डूबने से नवादा के युवक की मौत, दोस्तों के साथ गए थे पिकनिक मनाने

नवादा लाइव नेटवर्क।
झारखंड के तिलैया डैम में स्नान के दौरान एक युवक गहरने पानी में डूब गया। युवक नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर-मकनपुर निवासी राजेश सिंह का पुत्र प्रेमजीत कुमार बताया गया है। पांच अन्य दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ पिकनिक मनाने उक्त डैम तक युवक पहुंचा था। स्वीफ्ट वाहन से सभी वहां गए थे। दोहपर 1 बजे करीब सभी नहाने के लिए डैम में उतरे थे। तभी अचानक हादसा हो गया। 


सूचना के बाद चंदावारा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। डूबे हुए युवक की खोजबीन गोताखोरों द्वारा की गई। जबतक उसे बाहर निकाला गया मौत हो गई थी। यवुक के डूबने के बाद साथ रहे चार अन्य युवकों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। 


बताया गया कि डैम में नहाने के लिए सभी छह युवक उतरे थे। जिसमें 30 वर्षीय प्रेमजीत डूब गया। उसके साथ राहुल कुमार, राज आर्यन, भोला चौरसिया, नवल सिंह और सत्येंद्र सिंह दोनों गोसपुर भी थे। सभी वारिसलीगंज बाजार व आसपास के गांव के निवासी हैं। 

सूचना पर तिलैया डैम ओपी प्रभारी मदन मुंडा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। सूचना गांव पहुंचते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजन और नाते-रिश्तेदार शव लाने कोडरमा रवाना हो गए हैं।

No comments