Header Ads

Breaking News

Nawada News : अखिल भारतीय माहुरी वैश्य नवयुवक संघ कार्यसमिति की बैठक 17 अप्रैल को

अखिल भारतीय माहुरी वैश्य नवयुवक संघ कार्यसमिति की बैठक 17 अप्रैल को 

नवादा लाइव नेटवर्क। 

अखिल भारतीय माहुरी वैश्य नवयुवक संघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 17-04-2022 रविवार को माहुरी वैश्य सेवा सदन,नवादा में होगी। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में हर मंडलों में काम करने वाले नवयुवक संघ की टीम को आमंत्रित किया गया है। इस बैठक के माध्यम से पूरे देश के युवाओं में एक नई चेतना का संचार होगा।

 बैठक में संगठन का इतिहास एवं उद्देश्य, संगठन विस्तार एवं आगामी कार्यक्रमों की रुप-रेखा तैयार की जाएगी। श्रीकुमार ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में माहुरी समाज की राजनीति में न के बराबर प्रतिनिधित्व को लेकर राजनीतिक प्रस्ताव लाया जायेगा। अपने समाज को राजनीति में उचित मान-सम्मान को लेकर आवाज उठाया जायेगा।

 श्रीकुमार ने कहा कि बैठक में अखिल भारतीय माहुरी वैश्य महामंडल के संरक्षक आलोक नन्दन, महासचिव सुधीर कुमार, संगठन मंत्री संजय कुमार मुन्ना सहित विभिन्न मंडलों से सैकड़ों के संख्या में नवयुवक संघ के प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक की तैयारी को लेकर नवयुवक संघ नवादा के लोग जोर-शोर से लगे हुए हैं और बैठक को सफल बनाने का लेकर प्रयासरत हैं। 

 

No comments