Nawada Live : नवादा डीएम यशपाल मीणा का दिखा वात्सल्य प्रेम, बच्चों के बीच बांटते दिखे प्यार-दुलार
बच्चे को पुचकारते डीएम यशपाल मीणा |
नवादा डीएम यशपाल मीणा का दिखा वात्सल्य प्रेम
विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के बच्चों के बीच बांटा प्यार-दुलार
खिलौने-बिस्किट लेकर पहुंचे डीएम तो खिल उठे बच्चों के चेहरे
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा डीएम यशपाल मीणा गुरुवार को नवादा के वीआईपी कॉलोनी स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान पहुंचे। वहां उनका बच्चों के प्रति वात्सल्य प्रेम दिखा। वैसे, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का उनका पहला विजिट नहीं था, बराबर आते-जाते रहते हैं। गुरुवार को पहुंचे तो काफी समय तक आवासित बच्चों के साथ बिताया। बच्चों के बीच प्यार-दुलार बांटा।
सभी बच्चों के लिए डीएम तरह-तरह के खिलौने सहित नाना प्रकार के गिफ्ट लेकर पहुंचे थे। जिसे देखकर बच्चे काफी खुश नजर आए। उन्होंने खुद बच्चों को खिलौने के अलावा सेरेलैक, बिस्किट, पाउडर क्रीम, अंग वस्त्र आदि दिया। बच्चे खिलौने पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने संस्थान के केयरटेकर को सभी बच्चों को सभी प्रकार की सुविधा और विशेष सेवा प्रदान करने के लिए कई जरूरी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन डॉ निर्मला कुमारी के नेतृत्व में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश कुमार, डॉ राकेश कुमार ने सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक दवाईयां दी।
संस्थान के अवलोकन के समय मुख्यालय डीएसपी अनिल कुमार, अनुमंडल अधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक, वरीय उप समाहर्ता श्रीमती प्रियंका कुमारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंशु कुमारी, बाल संरक्षण अधिकारी विकास कुमार के साथ कई अधिकारी उपस्थित थे। बता दें कि विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में फिलवक्त आठ बच्चे हैं।
No comments