Nawada News : बालू के अवैध धंधेबाजों का मनोबल तोड़ने के लिए सख्ती बरतने का निर्देश
बालू के अवैध धंधेबाजों का मनोबल तोड़ने के लिए सख्ती बरतने का निर्देश
नवादा लाइव नेटवर्क।
डीएम यश पाल मीणा के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता उज्ज्वल कुमार सिंह ने विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक की। उन्होंने कहा कि नया वित्तीय वर्ष शूरू हो चुका है। लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति के लिए प्रयास करते रहना है।
अवैध खनन कार्य में पूर्व में की गयी कार्रवाई और गिरफ्तारी को अपर्याप्त बताये हुए अवैध खनन में लिप्त लोगों का मनोबल तोड़ने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया। अकबरपुर एवं वारिसलीगंज थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि अवैध खनन के प्रति सूचना प्राप्त होने पर नियंत्रण में करने के लिए आवष्यक कार्रवाई करें।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली ए.के. पियूष, खनिज विकास पदाधिकारी सुमन कुमारी, अंचलाधिकारी आदि वर्चुअल मिटिंग में जुड़े थे। डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने यह जानकारी दी। बता दें कि तमाम सख्ती के बाद भी जिले में बालू चोरी धड़ल्ले से की जा रही है। संबंधित थाना की पुलिस बहुत सख्ती नहीं बरत पा रही है।
No comments